एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिला पेंशन प्राधिकार एवं उपादान भुगतान आदेश की प्रति : संभागीय कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय में जिले के विभिन्न विभागों से 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी श्री बाबू लाल शर्मा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, श्री नारायण प्रसाद लास्कर शासकीय उ.मा.वि. बेलतरा एवं श्रीमती शकीना बानो कार्यालय पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ बिलासपुर को पेंशन प्राधिकार आदेश एवं उपादान भुगतान आदेश की प्रति श्री आर. के. पटेल संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर द्वारा प्रदाय किया गया।  कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार निर्मलकर उप संचालक, श्री विजय कुमार वर्मा सहायक संचालक, श्री विजय कोसले सहायक संचालक, श्री नरेन्द्र कुमार राठौर सहायक संचालक एवं सहायक संचालक श्री ताराचंद रत्नाकर उपस्थित रहे। साथ ही समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहे। वर्तमान में संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से ऑनलाईन आभार पोर्टल से निराकृत किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी जिस माह सेवा निवृत्त होते हैं उसी माह उनके पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। माह नवंबर 2022 में सेवा निवृत्त होने वाले लगभग 20 सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. 1 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही माह नवंबर 2022 में 267 अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण भी किया गया।

सतत विकास लक्ष्य से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण 12 दिसम्बर को : संभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के रोस्टर अनुसार बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) ‘‘डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क’’ एवं एस.डी.जी. डैशबोर्ड से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

1 से 7 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है फसल बीमा सप्ताह : आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रबी वर्ष 2022-23 में समस्त क्षेत्रों के साथ-साथ कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने एवं किसानों के मध्य जागरूकता लाने फसल बीमा सप्ताह का आयोजन 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय परिसर से एडीएम श्री आर. ए. कुरूवंशी ने फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री पी.डी.हथेश्वर, उप संचालक उद्यान श्री वी.के.गौतम ,कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के लिए जिला तथा विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित थे। उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे अपने फसल क्षति की सूचना बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 एवं फार्म मित्र एप्प पर तथा संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!