एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
यातायात नियमों का पालन करने अधिकारियों ने ली शपथ : सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये यातायात नियमों का पालन करने अधिकारी-कर्मचारियों ने आज शपथ ली। जिला कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस दुबे ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने यातायात नियमों का खुद एवं परिजनों से पालन करवाने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, एम्बुलैंस एवं फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत भी उपस्थित थीं। जिले की अन्य सरकारी कार्यालयों, स्कूल एवं कॉलेजों में भी सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करने का संकल्प लिया गया।
सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 16 दिसम्बर तक : विकासखण्ड मस्तूरी के सहकारी समिति भुंईया के भगवान, मस्तूरी की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 16 दिसम्बर तक संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन 17 दिसम्बर को किया जाएगा।
डब्ल्यूडीटी एवं लेखापाल के पदों पर आवेदन 26 दिसम्बर तक : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यू.डी.टी. (संविदा) एवं 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in// पर उपलब्ध है। वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 26 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यू.सी.डी.सी. जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।