एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

File Photo

सूचना के अधिकार अधिनियम के संबंध में प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19(8)(क)(V) के तहत जिला स्तर पर पदस्थ जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देने के लिए मंथन सभाकक्ष कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर में 20 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 25 हजार 500 से अधिक भूमिहीन परिवारों ने दिया :  राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष से संचालित राजीव गांधी ग्राामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् जिले में अब तक 25 हजार 500 से अधिक भूमिहीन परिवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना अंतर्गत पंजीयन का कार्य 30 नवम्बर तक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार की पहचान कर इन परिवारों को 6 हजार रूपए वार्षिक आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उनके शुद्ध आय में वृद्धि होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन के लिए कृषि मजदूरों से जिले के 483 ग्राम पंचायतों में 1 सितम्बर 2021 से आवेदन लिए जा रहे है। बिल्हा जनपद पंचायत के 127 ग्राम पंचायतों में अब तक 6 हजार 819 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी तरह कोटा के 131 ग्राम पंचायतों में 4 हजार 214 आवेदन, मस्तूरी के 103 ग्राम पंचायतों में 8 हजार 736 आवेदन और तखतपुर जनपद पंचायत के 122 ग्राम पंचायतों में 5 हजार 766 आवेदन प्राप्त हो चुके है।  योजना अंतर्गत ग्रामीण भूमिहीन कृषि परिवार के मुखिया को आदान सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ राजीव गांधी ग्राामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पोर्टल rggbkmny.cg.nic.in  पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अपंजीकृत परिवारों को अनुदान की पात्रता नहीं होगी। पंजीकृत हितग्राही परिवार की मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उस परिवार के द्वारा पात्रता अनुसार नया आवेदन प्रस्तुत करना होगा। यदि असत्य जानकारी के आधार पर अनुदान सहायता राशि प्राप्त की जाएगी तब विधिक कार्यवाही करते हुए हितग्राही से भू राजस्व के बकाया के रूप में राशि वसूल की जाएगी। पंजीयन के लिए हितग्राही परिवार को आवश्यक दस्तावेज आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन सूची ग्राम पंचायत के पास जमा करना होगा। आवेदन में यथासंभव मोबाईल नंबर का उल्लेख करना होगा। आवेदन की पावती ग्राम पंचायत सचिव देंगे।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण हेतु निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित :  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण कर, प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण बाबत संबंधित मुद्रकों, फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर से रूपये 500 रू (शीर्ष मांग संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं ख निर्वाचन फीस एवं प्राप्तियाँ) चालान के माध्यम से जमा कर, दिनांक 20.09.2021 दोपहर 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2021 दोपहर  3.00 बजे तक है और प्राप्त निविदाए 05 अक्टूबर 2021 को शाम 04.00 बजे खोली जायेगी।

बिलासपुर जिले में अब तक 1064.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1064.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1086.7 मि.मी., बिल्हा में 976.0 मि.मी., मस्तूरी में 1128.6 मि.मी., तखतपुर में 1084.2 मि.मी., कोटा तहसील में 1048.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!