एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित  : जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों के उपयोग एवं उपभोग को हतोत्साहित करने एवं कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी अनुपालन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं एवं समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जनसमुदाय को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. वैष्णव के मार्गदर्शन में ब्लूमबर्ग परियोजना के माध्यम से बिलासपुर जिले में तम्बाकू नियंत्रण हेतु कानून के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराये जाने जिला स्तरीय प्रवर्तन दल के सदस्यों के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अनिल श्रीवास्तव द्वारा सभी विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के अनुपालन सहित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की दिशा में कार्रवाही हेतु अपील की गई। जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. वैष्णव द्वारा सभी विभागों को तम्बाकू नियंत्रण की दिशा में प्रयास किये जाने एवं अपने अपने कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त किये जाने हेतु सुझाव दिया गया।  प्रशिक्षण के दौरान तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. अनुपम नाहक द्वारा जिले में किये जा रहे गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं अपने अनुभव साझा किया गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार डॉ. अमित यादव उपस्थित हुए। बिलासपुर जिले सहित छ.ग. राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। तम्बाकू के उपयोग से किस प्रकार व्यक्तियों में हानिकारक प्रभाव परिलक्षित होते हुए तम्बाकू उत्पाद के निर्माताओं द्वारा किस प्रकार कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाता है आदि विषयों को विस्तार से बताया गया।  डॉ. अमित यादव द्वारा तम्बाकू मुक्त एवं धुम्रपान मुक्त नीतियों एवं कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों को विस्तार से बताते हुए तम्बाकू नियंत्रण हेतु सभी विभागों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। ब्लूमबर्ग परियेाजना बिलासपुर संभागीय समन्वयक संजय नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक युवा तंबाकु सर्वेक्षण-4 की रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 8 प्रतिशत तम्बाकू उपयोगकर्ता 13 से 15 आयु वर्ग के शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी हैं तथा राज्य की कुल आबादी की 39.1 प्रतिशत आबादी तम्बाकू का उपयोग करते हैं। ऐसे में तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों के उपयोग पर नियंत्रण करने में सभी विभागो की भूमिका अहम है। इस प्रशिक्षण में ब्लूमबर्ग परियोजना छत्तीसगढ़ के प्रकाश श्रीवास्तव भी उपस्थित हुए तथा जिले में सप्ताह में दो दिन जिला स्तरीय प्रवर्तन दल के सदस्यों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों की निगरानी एवं उल्लंघन होने पर उचित कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग, खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, यातायात विभाग एवं रेलवे पुलिस के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और तम्बाकू नियंत्रण हेतु अपने-अपने विचार साझा करते हुए जिले में कोटपा एक्ट 2003 के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए एक स्वर में सहमति दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 19 जनवरी तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सरगंवा, जोंधरा, कुकुर्दीकेरा, जयरामनगर, लोहर्सी, भदौरा, वेदपरसदा, सरगंवा एवं गोबरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों एवं आमाकोनी, डोमगांव, विद्याडीह, हरदीगांव एवं बुढ़ीखार में सहायिका के 1-1 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन सील बंद लिफाफे में 19 जनवरी 2023 तक किये जा सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक में एंटी रैगिंग समिति गठित : शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कोनी में आगामी सत्रों के लिए रैगिंग रोकने हेतु संस्था स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रभारी प्राचार्य श्री अभिषेक अवस्थी को अध्यक्ष एवं सिविल प्रशासन प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन प्रतिनिधि, स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री सुमीत देवांगन सहित छात्रा प्रतिनिधियों को सदस्य नियुक्त किया गया है।

56 सहकारी समितियों को परिसमापन हेतु सूचना जारी : उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा जिले के 56 पंजीकृत सहकारी समितियों के परिसमापन हेतु सूचना जारी की गई है। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने बताया कि जिला बिलासपुर के 56 सहकारी समितियों के द्वारा संस्था के संचालक मण्डल का निर्वाचन एवं सहकारिता अधिनियम एव उपनियम तथा उपविधी के प्रावधानों के अंतर्गत कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण उक्त समितियों को भविष्य में परिसमापन में लाया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में समितियों के अध्यक्ष/संचालक मण्डल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि वे 20 जनवरी 2023 तक कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक जवाबदावा प्रस्तुत नहीं करने पर संस्था को परिसमापन में लाते हुए पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। इन समितियों में (1) जय शंकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बंसत भाई पटेल नगर बिलासपुर पं.क्र.443, (2) सरस्वती देवी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 मटसगरा पं.क्र.556, (3) मरही माई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 हांफॉ पं.क्र.727, (4) गुरूकृपा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 गणेश नगर बिलासपुर पं.क्र.717, (5) सोना खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 विवेकानंद नगर मोपका पं.क्र 569, (6) संजय गांधी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 संजय गांधी नगर तारबहार पं.क्र 566, (7) जय सतनाम आदर्श खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 सेवती पं.क्र 532, (8) श्रीराम खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 शंकरनगर बिलासपुर पं.क्र 584, (9) मां दुर्गा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 गणेशनगर बिलासपुर पं.क्र 504, (10) बरमबाबा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कस्तुरबानगर बिलासपुर पं.क्र 431, (11) मांॅ खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 नेहरूनगर बिलासपुर पं.क्र. 432 (12) श्री रविन्द्रनाथ खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 हेमुनगर बिलासपुर पं.क्र. 450, (13) शिवशक्ति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बिलासा बाई केंवटीन नगर बिलासपुर पं.क्र 425, (14) जय शिवशंकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 शंकरनगर तोरवा पं.क्र.427, (15) निक्कु खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 शंकरनगर बिलासपुर पं.क्र. 712 (16) दिशा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0चिस्दा पं.क्र. 438, (17) ओंम साईं खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 गोड़पारा बिलासपुर पं.क्र.469 (18) विकास खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 विकासनगर बिलासपुर पं.क्र. 463, (19) अन्नपुर्णा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 चांटीडीह बिलासपुर पं.क्र. 489, (20) जय महामाया खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बांका पं.क्र. 379, (21) मिनीमाता खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 महाराणा प्रताप नगर बिलासपुर पं.क्र. 581, (22) जय लक्ष्मी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 विवेकानंदनगर बिलासपुर पं.क्र.472, (23) गणेश खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 लिम्हा पं.क्र. 377, (24) प्रयास खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 पचपेड़ी पं.क्र.439, (25) मांॅ लक्ष्मी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कलमीटार पं.क्र. 498, (26) धनलक्ष्मी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कुंआ पं.क्र. 491, (27) ज्योति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 रिस्दा   पं.क्र. 345, (28) जय मां दुर्गा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 धनरास पं.क्र.340, (29) जय मां शक्ति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 करहैयापारा रतनपुर पं.क्र.322, (30) प्राथ0 लघु वनोपज सहकारी समिति मर्या0 अनाचकमार पं.क्र.14, (31) संगवारी मछुआ सहकारी समिति मर्या0 खरकेना पं.क्र. 305, (32) आदर्श मछुआ सहकारी समिति मर्या0 मटियारी पं.क्र.3580, 33 महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या0 सेमरा पं.क्र.179, (34) शहनाज पशुपालन सहकारी समिति मर्या0 मौहारखार पं.क्र. 352, (35) भोरमदेव मछुवा सहकारी समिति मर्या0 रतनपुर पं.क्र.325 (36) प्राथ0 सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या0 तालापारा पं.क्र.3371 (37) शिवनाथ मछुवा सहकारी समिति मर्या0 दगौरी पं.क्र.3827, (38) जय श्रीराम खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 खमतराई पं.क्र. 542, (39) जय भवानी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 रामदासनगर टिकरापारा बिलासपुर पं.क्र. 478, (40) जय मातादी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 जरहाभाठा बिलासपुर पं.क्र. 494, (41) ममता खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 भटचौरा पं.क्र.436 (42) शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बहतरा पं.क्र.419 (43) समृद्धि खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बिलासपुर प.क्रं. 715, (44) श्री सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 तोरवा बिलासपुर प.क्रं. 480 ,(45) जागृति खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 गुडी प.क्रं. 493, (46) आरना खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कुदुदण्ड बिलासपुर प.क्रं.496 ,(47) ओम सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 मध्यनगरी चौक बिलासपुर प.क्रं.469 ,(48) महिला संकल्प खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 सरकण्डा बिलासपुर प.क्रं. 579, (49) अन्नपूर्णा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 अरविंद नगर बिलासपुर प.क्रं. 639, (50) जय बजरंगबली खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 दयालबंद बिलासपुर प.क्रं. 428, (51) मां लक्ष्मी महिला बहु0 सहकारी समिति मर्या0 पटैता प.क्रं. 424, (52) भवानी महिला खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कतियापारा बिलासपुर प.क्रं. 573, (53) शारदा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 कतियापारा बिलासपुर प.क्रं. 520, (54) सरस्वती देवी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 मटसगरा प.क्रं. 556, (55) जय हिन्द खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 बिलासपुर पं.क्रं. 485, (56) ओम सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या0 सीपत पं.क्रं. 516 शामिल है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!