एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
ब्रजेश स्कूल में सवेरे 9 बजे से पार्षद उपचुनाव की मतगणना : नगर निगम में पार्षद उप चुनाव के लिए मतों की गणना 12 जनवरी को ब्रजेश स्कूल में होगी। सवेरे 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री कार्तिकेया गोयल, कलेक्टर श्री सौरभकुमार एवं एसएसपी पारूल माथुर की मौजूदगी एवं निगरानी में मतगणना होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना संबंधी तमाम प्रशासनिक तैयारियां द्वारा पूरी कर ली गई है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड नम्बर 16 विष्णुनगर का उप चुनाव 9 जनवरी को संपन्न हुआ था। चुनाव में 52.18 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। वार्ड के कुल 7717 मतदाताओं में से 4027 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 2015 महिलाएं एवं 2012 पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के लिए 8 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। इनमें 8 मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया था। पार्षद बनने चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने के भाग्य आजमाया है। सभी मतपेटियों की मतगणना एक साथ न होकर चरणवार होगी। प्रत्येक चरण में दो मतपेटियों की गणना की जायेगी। इस प्रकार मतगणना के कुल चार रााउण्ड होंगे। प्रत्येक टेबल पर एक मतपेटी के मतों की गिनती की जायेगी। एक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं दो गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्हें पूरी प्रक्रिया के बारे में अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जा चुका है। केवल पासधारी व्यक्ति ही मतगणना स्थल पर पहुंच सकेंगे। गणना में ड्यूटीरत कर्मचारियों को सवेरे 8 बजे एवं प्रत्याशी, एजेन्ट एवं पासधारी मीडिया कर्मियों को साढ़े 8 बजे तक मतगणना स्थल पहुंचने कहा गया है। मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी रिटर्निंग अफसर की देखरेख में पर्याप्त दूरी से की जा सकेगी। किसी भी स्थिति में मतपत्रों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई है।
रोजगार मेला 13 जनवरी को, 715 पदों पर की जाएगी भर्ती : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 13 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा एच.आर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 715 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।
पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु धौराभाठा में 27 जनवरी को लोक सुनवाई : बिल्हा तहसील के ग्राम धौराभाठा में स्थापित मेसर्स शाह स्टोन सप्लायर्स को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 27 जनवरी 2023 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है। ये लोक सुनवाई उक्त तिथि को शासकीय हाई स्कूल परिसर, ग्राम धौराभाठा, तहसील बिल्हा में सवेरे 11 बजे से शुरू होगी। कम्पनी ने अपनी वर्तमान उद्योग की विभिन्न ईकाईयों के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुर में आवेदन किया है। स्वीकृति के पूर्व आम जनता का अभिमत जानने के लिए उक्त तिथियों को धौराभाठा में जिला प्रशासन द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।
छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 30 जनवरी तक : जिले तथा राज्य के बाहर अध्ययन कर रहे जिले के निवासी जो शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पालीटेक्निक आदि में अध्ययनरत है। ऐसे विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु 30 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 10 फरवरी एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तक है। प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट https://postmatric-
फरार आरोपी कमलेश की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सीपत, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी कमलेश लाटकर, पिता मोहन लाटकर, निवासी औराईखुर्द, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
जीवनदीप समिति की बैठक 13 जनवरी को : जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय बिलासपुर की कार्यकारणी समिति के सदस्यों की बैठक कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे मातृ एवं शिशु अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।