एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा : क्रेडा एवं बी.ई.ई. के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से दिसंबर माह में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विद्यालयों से छात्रों का चयन जिला स्तर पर किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप “ए” में शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. रीमा सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा के छात्र आयुष देवांगन ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा.शाला चिल्हाटी मोपका की छात्रा कु. रंजना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में प्रोग्रेसिव कान्वेंट उ. मा. शाला जरहाभाठा के छात्र प्रेमप्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान, शा.उ.मा. शाला उस्लापुर की छात्रा कु. रेणु यादव ने द्वितीय स्थान और शा.उ.मा. शाला सेंदरी के छात्र सागर डहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ए में शा.उ.मा.शाला सेंदरी की छात्रा कु. अनुष्का सोनवानी ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ.मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. निलिमा बुनकर ने द्वितीय स्थान, शा.पू.मा. शाला बहतराई की छात्रा कु. निकिता सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में लाला लाजपतराय हायर सेकेण्डरी कूल खपरगंज से आरिश महिलांगे ने प्रथम स्थान, ड्रीमलैण्ड उ. मा. शाला सरकण्डा की छात्रा कु. स्नेहा साहू ने द्वितीय स्थान, मल्टीपरपज उ. मा. शाला खम्हरिया के छात्र मनीष केसकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रेडा द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। शिक्षा विभाग और सभी विद्यालयों को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने आभार भी व्यक्त किया गया।
रेत खदानों के आबंटन हेतु नीलामी सूचना जारी : जिले के अंतर्गत रेत खदान समूहों के आबंटन हेतु बंद लिफाफे में बोेली आमंत्रित की गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी www.chhattisgarhmines.gov.in, https://bilaspur.gov.in तथा जिला कार्यालय के खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है। नीलामी हेतु बोली प्रस्तुत करने की आरंभिक तिथि 3 फरवरी तथा अंतिम तिथि 9 फरवरी 2023 तक है। इच्छुक बोलीदार नीलामी हेतु जिला कार्यालय के खनिज शाखा में बोली प्रस्तुत कर सकते है।
निजी विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन 10 फरवरी तक : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के छात्र-छात्रों को आदिम जाति तथा अनसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा का आयेाजन किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक है। आवेदन करने के लिए छ.ग. के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक ऐसे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं जो छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5 वीं में नियमित अध्ययनरत हो। जिन्होंने कक्षा चैथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो। जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत हो आवेदन कर सकते है। राज्य अंतर्गत छात्र एवं छात्रा जिस जिले का मूल निवासी हो उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी। मूल निवास जिले से भिन्न जिले में किये गये आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी द्वारा अध्ययनरत शाला में आवेदन पत्र जमा किया जाएगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है।