एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 18 नवम्बर को : जिला पंचायत बिलासपुर के सामान्य सभा की बैठक 18 नवम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रेडी टू ईट जिला विकासखण्डवार किए जा रहे कार्य की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के अंतर्गत कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, वन विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, शिक्षा विभाग अंतर्गत अध्यापन एवं स्कूलों के उन्नयन पर चर्चा, 15वें वित्त 2022-23 कार्य योजना के संबंध में चर्चा, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी एवं समीक्षा, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति एवं की गई कार्यवाही की जानकारी एवं समीक्षा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।
अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु 30 नवम्बर तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित : मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2021-22 के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेब साईट-www.scholarship.gov.in में आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर ने बताया कि इस वर्ष नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में संस्थाओं के सत्यापन प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था को अपने लाॅगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी)के आधार नंबर की प्रविष्टि करनी होगी। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसके पश्चात् ही संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्कू्रटनी की जा सकेगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगी। यह कार्य सभी संस्थाओं को 25 नवम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाना है।
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 नवम्बर को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 नवम्बर 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा गूगल मीट https://meet.google.com/fmf-
मछुआ सहकारी समिति उस्लापुर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 23 नवम्बर तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार मछुआ सहकारी समिति मर्या. उसलापुर विकासखण्ड तखतपुर तथा संबंद्ध वित्तीय बैंक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर की शाखा मुख्य बिलासपुर शाखा के सूचना पटल पर प्रकाशन 15 नवम्बर 2021 को किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 16 नवम्बर 2021 से 22 नवम्बर 2021 तक सोसायटी कार्यालय उसलापुर में वह सह प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। सदस्यों द्वारा प्राप्त दावे व आपत्ति का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 23 नवम्बर 2021 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
मक्का उपार्जन के लिए किसानों को एकीकृत किसान पोर्टल पर कराना होगा पंजीयन : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान समर्थन मूल्य पर राज्य के किसानो से मक्का उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार धान एवं मक्का कृषक को समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय करने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा एवं खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मक्का खरीदी हेतु कृषकों का पंजीयन तिथि 01 जुलाई 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक नियत था। जिसमें शासन स्तर से वृद्धि की गई है। मक्का उपार्जन का कार्य इस निगम द्वारा प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं लेम्पस के माध्यम से किया जाएगा।