एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अतिरिक्त कमिश्नर श्री चौहान ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण : अनुविभाग कोटा अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र पीपरतराई एवं करगीकला का आकस्मिक निरीक्षण संभाग के अतिरिक्त कमिश्नर के.एल.चौहान द्वारा किया गया। श्री चौहान ने किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था जैसे बारदाना, पानी एवं उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। किसान केंद्र की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। धान उपार्जन केंद्र पीपरतराई के किसान श्री राधेलाल निवासी खुरदूर का टोकन जांच कर धान तौलते समय धान की गुणवत्ता एवं उनकी मात्रा का अवलोकन किया गया, जिसमें सही मात्रा में धान तौल होना पाया गया। उपार्जन केन्द्र पीपरतराई के ऑपरेटर श्री संतोष कौशिक से बारदाना एवं धान उठाव के संबंध में जानकारी लिया गया। उपार्जन केंद्र पीपरतराई में  अभी तक 4857.60 क्विंटल खरीदी की गई है। जिसमें मील को 1080 क्विंटल एवं शेष 3777.60 क्विंटल उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध है। इस केंद्र में 126 किसान लाभान्वित होना बताया। उपार्जन केन्द्र करगीकला में निरीक्षण समय स्टैक में लगे धान को एवं किसान के धान की आर्द्रतामापी से नमी का मापन किया गया जिसमें धान निर्धारित गुणवत्ता अनुसार सही पाया गया। दोनों उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक को सुव्यवस्थित धान खरीदी करने के निर्देश दिये गये है।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कोटा हीरालाल देवांगन एवं खाद्य निरीक्षक कोटा श्याम वस्त्रकार एवं समिति प्रबंधक, ऑपरेटर एवं स्टाॅफ उपस्थित थे।

महाधिवक्ता कार्यालय में सहायक ग्रंथपाल और शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के रिक्त पदों के लिए दावा आपत्ति 21 दिसम्बर तक : महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में सहायक ग्रंथपाल और शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र एवं अपात्रों की सूची तैयार की गई है। सूची का अवलोकन कार्यालय महाधिवक्ता, छत्तीसगढ़ की सूचना पटल पर तथा वेबसाईट advocategeneralcg.com  पर किया जा सकता है। सूची में अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति को शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से कार्यालय के पते पर भेजे जा सकते है। दावा आपत्ति हेतु आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, सूची में सरल क्रमांक, दावा आपत्ति का उल्लेख करते हुए स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।

उद्गम प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्या. की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 14 दिसम्बर तक : उद्गम प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित चिंगराजपारा की सदस्यता सूची का प्रकाशन विकासखण्ड बिल्हा तथा संबद्ध वित्तीय बैंक जिला सहकारी केंद्र बिलासपुर के सूचना पटल में किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 14 दिसम्बर 2021 तक संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 दिसम्बर 2021 को कार्यालयीन समय में किया जाएगा।

वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर के पार्षद के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम : नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर के पार्षद पद के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संपरीक्षण दो चरणों में किया जाएगा। व्यय लेखों का प्रथम संपरीक्षण 09 दिसम्बर एवं द्वितीय संपरीक्षण 16 दिसंम्बर 2021 को किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु प्राचार्य, शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला कक्ष क्रमांक 1, तृतीय तल न्यू कंपोजिट बिल्डिंग निर्धारित किया गया है। प्रथम संपरीक्षण 09 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय संपरीक्षण 16 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। निर्वाचन व्यय संपरीक्षक वरिष्ठ लेखा परीक्षक ज्ञानेश्वर प्रसाद बांधे को नियुक्त किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!