एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबरें…

मस्तूरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु आवेदन 7 जनवरी तक आमंत्रित : छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 के तहत् शास. उचित मूल्य की जैतपुरी, केवटाडीह, भिलौनी, चिस्दा एवं कर्रा के संचालन हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छकु समूहों एवं संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप मंे बंद लिफाफे में 07 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुदेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवदेन स्वीकार किये जाएंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल प्रारूप में ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। लिफाफे के ऊपर संबंधित ग्राम पंचायत के नाम सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ समिति एवं संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति एंव संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम, पते एवं मोबाईल नंबर की जानकारी, समिति, समूह, नगर पंचायत के बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 3 माह का स्टेटमेंट, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह,समिति, पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव एवं गर्त वर्ष समिति पंजीयन के नवीनीकरण पावती की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना आवश्यक है।

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए काॅलेज खोले जाने की अनुमति : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सारांश मित्तर द्वारा कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समस्त स्कूल एवं कालेजों को विद्यार्थियों हेतु बंद रखे  जाने के संबंध में आदेश प्रसारित किया गया था। इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बिलासपुर जिले में स्थित काॅलेजों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किये जाने की शर्त पर खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई हैं।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न :  कृषि मास मीडया समिति की बैठक 23 दिसम्बर 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ। इस बैठक में जनवरी 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये। आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग से संबंधित आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।

आईटीआई कोनी में आॅनलाईन आवेदन 9 जनवरी तक : आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में सत्र 2021-2022 एवं 2021-23 के विभिन्न व्यवसायों के लिए रिक्त सीटों  को संस्था स्तर पर स्पोर्ट राउंड के माध्यम से प्रवेश से भरे जाने का निर्णय लिया गया है।   सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थियों से  5 जनवरी 2022 से 9 जनवरी 2022 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित है। प्रवेश की जानकारी एनआईसी बिलासपुर के वेबसाईट http://cgiti.cgstate.gov.in में जाकर एवं विभिन्न व्यवसायों हेतु संस्था स्तर पर प्रवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!