एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अधिकारी कर्मचारी लेंगे निष्पक्ष मताधिकार की शपथ : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। निर्देशानुसार अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली जाएगी। जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी बिना किसी भेदभाव के धर्म, वर्ग, जाति और समुदाय के उपर उठकर स्वतंत्र मताधिकार के प्रयोग की शपथ लेंगे और इस संबंध में अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा और विभिन्न गतिविधियों का सोशल मीडया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका पद के लिए वरियता सूची जारी : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत 22 आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 12 आंगनबाड़ी कंद्रों में सहायिकाओं की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनंतिम वरियता सूची का मूल्यांकन कर लिया गया है। मूल्यांकन समिति द्वारा वरियता सूची जारी कर दी गई है। वरियता सूची के संबंध में जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोटा से प्राप्त की जा सकती है। अनंतिम वरियता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 21 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक परियोजना कार्यालय कोटा में कार्यालयीन दिवस में प्रस्तुत किया जा सकता है।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 21 जनवरी को : पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट 1994 (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) अंतर्गत अनुवांशिक सलाह केंद्र, अनुवांशिक प्रयोगशाला, अनुवांशिक क्लीनिक के पंजीयन मंजूर, निलंबन या रदद करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों पर सलाह व विचार करने हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष, नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में रखी गई है।

प्रतियोगी छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण’ :   जिला जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर द्वारा आज पी.एस.सी. और व्यापम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। छात्रों ने बताया कि जनमन पत्रिका में  शासन की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी जाती है। इस पत्रिका को पढ़ने से न केवल शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है बल्कि पी.एस.सी.,व्यापम जैसी राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से यह पत्रिका महत्वपूर्ण है। प्रतियोगी छात्र वैभव टंडन, विनय अग्रवाल ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रतिमाह जनमन पत्रिका का वितरण किया जाता है। छात्र रितेश राव ने बताया कि जनमन पत्रिका से सरकार  द्वारा जनहित के लिए संचालित की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से यह पत्रिका बेहद महत्वपूर्ण है।

59 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान :  जिले के बिल्हा, मस्तूरी, कोटा तथा तखतपुर के जनपद पंचायतों में आज मतदान सम्पन्न हुआ। इन पंचायतों में 59 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत कोटा में सर्वाधिक मतदान हुआ। इस पंचायत में 68 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत तखतपुर में मतदान का अनुमानित प्रतिशत 64.70, मस्तूरी में 61.05 तथा बिल्हा में सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ। इन पंचायतांे में मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण एवं सौहादपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। गौरतलब है कि जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायतों में पंच के 10 पद, मस्तूरी में पंच के 3 पद, कोटा में पंच के 2 पद तथा तखतपुर में पंच के 4 पदों के लिए उप निर्वाचन कराया गया। इसी प्रकार मस्तूरी के भनेसर और भटचैरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए तथा तखतपुर के बहतराई, चिचिरदा, साल्हेकापा तथा पाली में सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन कराया गया। जनपद पंचायत बिल्हा और तखतपुर में जनपद सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

मस्तूरी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  मतदान संपन्न : जनपद मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत सरपंच व पंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का निरीक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर मस्तूरी अतुल वैष्णव द्वारा किया गया। मतदान जागरूकता के पहल की सक्रियता नजर आई। तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचैरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष, बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष, तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारीरिक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतू मतदाताओं को मास्क वितरण, हैंड सेनेटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेनसिंग की समुचित व्यवस्था कराई गई। समस्त मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!