एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
फरार आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना तोरवा जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 223/2021, धारा 363 भादवि. प्रकरण के आरोपी राजकुमार बर्मन पिता स्व. बिहारीलाल बर्मन, उम्र 41 वर्ष, निवासी दोमुहानी थाना तोरवा बिलासपुर फरार हो गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
बाघों के संरक्षण संवर्धन के लिए मुख्य वन संरक्षक ने की नागरिकांे से सहयोग की अपील : मुख्य वन संरक्षक वन्य जीवन और क्षेत्रीय निदेशक, अचानकमार टाईगर रिजर्व बिलासपुर द्वारा बाघों के संरक्षण संवर्धन के लिए आम नागरिकों से अपील की गई है। जारी अपील में कहा गया है कि वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 38-भ के तहत अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन की स्थापना की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य अचानकमार टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण संवर्धन तथा जैव विविधता को प्रोत्साहित करना है तथा आमजनों का सहयोग प्राप्त कर बाघ संरक्षण के कार्याें का समुचित विकास करना है। अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत बाघों के सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग कार्य में 200 क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। बाघों के संरक्षण में आमजनों से सहयोग अपेक्षित है। आप समस्तजनों के सहयोग से बाघों के संरक्षण-संवर्धन तथा कर्मचारियों का कल्याण हो पाएगा। बाघों के संरक्षण में आम नागरिकों की भागदारी उनके नैतिक जिम्मेदारी हैं। आपसे जो सहयोग प्राप्त होगा वह बाघों के रहवास विकास तथा वन्यजीव संरक्षण में जागृति पैदा करने तथा मानव वन्यप्राणी द्वंद को कम करने, वन्यप्राणियों के शोध को बढ़ावा देने, अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत स्थानीय समुदार को रोजगार प्रदाय करने एवं प्रकृति शिक्षा तथा ईको-टूरिज्म में उपयोग किया जाएगा। आप अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन को दान देकर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के तहत आयकर में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। समस्तजनों से विनम्र आग्रह है कि अचानकमार टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन के खाता नम्बर 50200025484509, बैंक का नाम-एचडीएफसी बैंक बिलासपुर, आईएफएस कोड – HDFC0003659 खाते में दान स्वरूप राशि जमा कर अचानकमार टाईगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना अमूल्य योगदान दें।
30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन : स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी बिलासपुर में 30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिला पंचायत द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के तहत बिल्हा एवं कोटा के मनरेगा हितग्राहियों का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन प्रकिया में लिखित मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें 62 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता हासिल की। समापन समारोह में संस्थान की निदेशक श्री दिनेश कुमार चौधरी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दंडित बंदी समेलाल की मृत्यु पर दंडाधिकारी ने दिए जांच के आदेश : दंडित बंदी समेलाल कंवर, पिता सुन्दर साय कंवर, उम्र लगभग 63 वर्ष, निवासी खजूर पारा कोरबी, थाना कोरबी, जिला कोरबा की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 24 सितम्बर 2021 को रात 8.30 बजे मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिये गये है। उक्त बंदी के मृत्यु के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी प्रस्तुत करना हो तो, वे कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 26 में 15 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।