एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5-5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी तरसेन सिंह पिता सतानाम सिंह निवासी मकान नं. 62 ग्राम ताला तहसील बटाला जिला गुरूदासपुर (पंजाब), गुरूप्रीत सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी मकान नंबर 89 गंगोत्री अपार्टमेंट, विकासपुरी न्यू दिल्ली, सरबजीत सिंह पिता गुरबचन सिंह निवासी ग्राम कोटला मुंघन, पो. बिसनकोट, जिला गुरूदासपुर (पंजाब), बलवंत सिंह पिता गुरूदीप सिंह निवासी एफ.95 विकासपुरी, न्यू दिल्ली, मलकित सिंह गिल पिता तेजा सिंह गिल निवासी व्ही.पी.ओ. दुनेके, तहसील एवं जिला मुंगा (पंजाब), कमल जीत सिंह पिता छगर सिंह निवासी मकान नंबर 89 गंगोत्री अपार्टमेंट, विकासपुरी, न्यू दिल्ली की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिलेगी विशेष कोचिंग : जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। विशेष कोचिंग देने के लिए जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ अध्यापकों का चयन कर समिति बनाई गई है। समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला परियोजना कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए एण्ड लाईन तथा बेस लाईन टेस्ट, परीक्षा पूर्व लेखन की तैयारी, पढ़ई तुंहर द्वार, यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अध्यापन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.प्रसाद ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत 9वीं से 12वीं के बच्चों का एण्ड लाईन और बेस लाईन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा और फरवरी माह में जिला स्तरीय पी.एल.सी. के सदस्यों द्वारा बच्चों को पढ़ई तुंहर द्वार और यू ट्यूब चैनल के माध्यम से विशेष कोचिंग भी दी जाएगी। कक्षा 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी, गणित तथा विज्ञान विषय की विशेष कोचिंग देने के लिए 10 सदस्यीय पी.एल.सी. का गठन किया गया है। इसी प्रकार 12वीं के बच्चों को गणित, भौतिक तथा जीव विज्ञान, अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के लिए भी 10 सदस्यीय पी.एल.सी. का गठन किया गया है। सहायक परियोजना समन्वयक रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि कोचिंग के संबंध में शिक्षकों एवं बच्चों के लिए टेलीग्राम चैनल तथा वॉटसअप गु्रप बनाया गया है। पी.एल.सी. के सदस्य स्कूल खुलने से पहले सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल के माध्यम से बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाएंगे साथ ही साथ बच्चों का लेखन अभ्यास कराएंगे। पी.एल.सी. के विषय विशेषज्ञ अध्यापक विषय से जु़ड़े छोटे छोटे वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग बिलासपुर के यू ट्यूब चैनल पर भी अपलोड करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.प्रसाद ने बच्चों एवं पालकों से विशेष कोचिंग में शत् प्रतिशत सहभागिता की अपील की ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके।
लिंगियाडीह में रेत के अवैध भण्डारण पर की गई कार्यवाही : जिले के लिंगियाडीह क्षेत्र में रेत के अवैध भण्डारण पर खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जांच के दौरान इस क्षेत्र के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रेत का भण्डारण पाया गया। मौके पर 7 लोगों को भण्डारित रेत की वैधता प्रमाणित करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया। इनमें से 4 लोगों ने कुल 1164 घनमीटर अवैध रेत भण्डारण करना स्वीकार किया। जिसमें से 3 व्यक्तियों के द्वारा भण्डारण नियम प्रावधानों के अंतर्गत 2 लाख 22 हजार रूपए से अधिक की राशि जमा कराई गई। लावारिस हालत में जब्त बचे हुए 1700 घनमीटर भण्डारित रेत को नियमानुसार आवश्यक राशि जमा कराने के बाद निगम एवं अन्य को शासकीय निर्माण कार्य के लिए दे दिया गया। गौरतलब है कि इसके पहले भी खनिज, राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत के भण्डारण पर कार्यवाही की थी। इस भण्डारित रेत को जब्त कर नगर निगम को शासकीय निर्माण कार्य में उपयोग के लिए सौंप दिया गया था। जिला प्रशासन की निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा लगातार रेत के अवैध उत्खनन तथा भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है।
पी.एस.सी. की प्रारंभिक परीक्षा 13 को, तैयारियां पूरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 13 फरवरी को किया जाएगा। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 28 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में 86 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की उचित व्यवस्था के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता के प्रभारी केंद्रों का भ्रमण कर बैठक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल आदि की तैयारियों का जायजा लेंगे। कोरोना काल को देखते हुए परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी क्रम का पालन करते परीक्षा में बैठाया जाएगा। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा तथा दूसरी पाली में एप्टीट्यूड की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र पीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जिले में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
महाधिवक्ता कार्यालय में भरती के लिए 27 फरवरी को परीक्षा : महाधिवक्ता कार्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में रिक्त सहायक ग्रंथपाल एवं शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) पदों पर भरती के लिए 27 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा दो पालियों में लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के रूप में आयोजित की जायेगी। बिलासपुर के राजीव गांधी चौक स्थित शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को इसके लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। कार्यालय के अवर सचिव महादेव आगरकर ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी कार्यालय की वेबसाईट एडव्होकेटजनरल डॉट कॉम में जाकर जरूरी जानकारी एवं प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यक जानकारी की प्रति महाधिवक्ता कार्यालय के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की गई है।