एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का 25 फरवरी को दौरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 फरवरी को बिलासपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां यहां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री बघेल इस अवसर पर 313 करोड़ रूपये के 388 विकास कार्यों की सौगात देंगे। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं एसपी पारूल माथुर ने संयुक्त रूप से आज शहर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। मुख्यमंत्री तिफरा फ्लाईओव्हर, प्लेनेटेरियम, राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। श्री बघेल स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। कलेक्टर-एसपी ने इन सभी प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विशेषकर रूट चार्ट, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पेयजल, बैरिकेटिंग आदि का आकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कर ओ.के.रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हरिश एस. एडीएम सुश्री जयश्री जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी, एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, रोहित कुमार, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 23 फरवरी से : जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की नीतियों, उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु सभी विभाग के अधिकारियों को शामिल होने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में निर्देश दिए है।
विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत गनियारी में 23 फरवरी, राजपुर में 3 मार्च, बांधा में 5 मार्च, ग्राम पंचायत अमसेना में 15 मार्च, डोमनपुर में 16 मार्च को छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत कलमीटार में 24 फरवरी, बिल्लीबंद में 27 फरवरी, उमरिया-दादर में 2 मार्च, भैंसाझार में 12 मार्च, अमने में 17 मार्च, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत खाड़ा में 26 फरवरी, पंधी में 28 फरवरी, पचपेड़ी में 1 मार्च, मस्तूरी में 4 मार्च, रिस्दा में 13 मार्च, विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत मदनपुर में 25 फरवरी, ग्राम पंचायत बरतोरी में 6 मार्च, टेकर में 8 मार्च, बसहा में 9 मार्च एवं ग्राम पंचायत गिधौरी में 10 मार्च को सूचना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आदिवासी गृह निर्माण सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार अंकेक्षण अधिकारी श्री एम.आर. ध्रुव, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए बिलासपुर को आदिवासी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. मोपका विकासखंड बिल्हा, जिला बिलासपुर का रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 1 मार्च को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 2 मार्च को नियोजन पत्र की जांच, 3 मार्च नियोजन पत्रो की वापसी, 8 मार्च आमसभा, मतदान, मतगणना, 9 मार्च को सहयोजन एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 12 मार्च को सम्पन्न कराया जाएगा।
165 शिक्षकों की पदस्थापना : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सीधी भर्ती हेतु 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों पर सीधी भर्ती के लिए छ.ग. व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दिनांक 21 नवम्बर 2019 की वरीयता के आधार पर शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत कृषि में 2, जीव विज्ञान (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 22 एवं टी संवर्ग में 11, अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 38 एवं टी संवर्ग में 21, गणित (हिन्दी माध्यम) ई संवर्ग में 26 एवं टी संवर्ग में 28, विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) में 4 तथा व्यायाम शिक्षक ई संवर्ग में 10 एवं टी संवर्ग में 3, इस प्रकार ई संवर्ग में कुल 102 एवं टी संवर्ग में कुल 63, ई एवं टी संवर्ग में कुल 165 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। चयनित अभ्यर्थियों के पदांकन आदेश पृथक से तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजे जा रहे है। पदांकित शाला की सूची कार्यालय के वेबसाइट https://jdeducationbsp.webs.