एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
एस.टी., एस.सी. छात्रों को निजी विद्यालयों में मिलेगा दाखिला : जिले के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को सत्र 2022-23 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के अंतर्गत इन विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की जाएगाी। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गई है।
जिले के एस.टी., एस.सी. वर्ग के ऐसे प्रतिभावान छात्र जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5वीं में नियमित पढ़ाई की हो तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, ऐसे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र होंगे। योजना अंतर्गत आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनके पालकों की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छात्र या उनके पालक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न : कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुआ। इस बैठक में मार्च 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये। आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं रेशम विभाग आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना हिर्री एवं थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5-5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी एच.एल.वैष्णव, पिता एन.एल.वैष्णव एवं अन्य के द्वारा बी.एन.गोल्ड कंपनी के नाम धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता : जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालयीन स्तर पर ‘‘नशामुक्ति की जागरूकता में अल्पसंख्यक समुदाय की भागदारी’’ विषय पर तथा विद्यालयीन स्तर पर ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय और शिक्षा का अधिकार’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों एवं अन्य प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना भवन में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, उसके बाद छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी की धार का भी गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शामिल छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि विजय पाण्डेय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि निबंध शब्दांें के चयन और विचारों को अभिव्यक्त करने की कला है। इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ. अजय कौशिक, सहायक प्राध्यापक के.के.शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अतिथि मौजूद रहे।
पंधी में किया गया सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन : जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायी जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन विकासखण्ड मस्तूरी के गांव पंधी में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रूचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर का आयोजन सरपंच श्रीमती कलेंद्री वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में आये ग्रामीणों ने सभी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिलने पर संतोष जताया। फोटो प्रदर्शनी में छ.ग. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल, किसान डायरी, युवा जोश झंकार, उन्नति का हर्ष सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। सूचना शिविर में ग्राम पंधी एवं समीप के ग्रामीण बिरेन्द्र सिंह चौहान, कार्तिक साहू, विकास, विक्रम, सुभाष, रूपेश, रजनी केंवट, सुनील देवांगन सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। आगामी शिविरों की तिथियां – विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के हाट बाजारों में किया जा रहा हैं। 1 मार्च को मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पचपेड़ी एवं 2 मार्च को विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत उमरिया-दादर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जल जीवन मिशन पर चल रहा चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा बिलासपुर के एमरॉल्ड होटल में चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह 26 फरवरी से प्रशिक्षण 28 फरवरी तक चला। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित इस प्रशिक्षण में मस्तूरी विकासखंड के बीस ग्राम पंचायतों के 70 प्रतिनिधि भाग लिया । आयोजित प्रशिक्षण में गांव के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड के पंच, ग्राम जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष एवं सदस्य तथा पंचायत सचिव भाग लिया। इस प्रशिक्षण में शामिल प्रतिनिधियों को जल जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। तथा क्षमतावर्धन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस प्रशक्षिण का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी मा. अजय महापात्रा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन से जुड़ी ग्राम कार्ययोजना वी.ए.पी.में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी। इस प्रशिक्षण में ग्राम सभा द्वारा वी. ए.पी. को पारित कर उस योजना को क्रियान्वित करने जैसे कई बिंदुओ पर भी चर्चा-परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम में जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि जलजीवन मिशन को सफल बनाने के लिये ग्रामवासियों तथा गाँव के प्रत्येक परिवार का योगदान महत्वपूर्ण है और इस दिशा में सभी लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मा. मुख्य अभियंता मा.एच.आर. मसकोले अधीक्षण अभियंता बिलासपुर, मा.आर.के.गेंदले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता मा. एम. के. मिश्रा, सहायक अभियंता मा.ए.पी. वैद्य, उप अभियंता मा. प्रमोद महतो, आई एस.ए. नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता के संबंध में स्वीप कोर कमेटी की बैठक 7 मार्च को : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘‘माई वोट ईज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वन वोट’’ शीर्षक पर जागरूकता के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक 7 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।