एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

संविदा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 9 से 15 मार्च तक :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 9 मार्च से 15 मार्च तक जिला अस्पताल बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट bilaspur.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक का दौरा कार्यक्रम : छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 7 मार्च 2022 को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। डॉ. श्रीमती नायक सवेरे 10.30 बजे पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात् उनका आगमन दोपहर 12.15 बजे छत्तीसगढ़ भवन में होगा। दोपहर 12.30 बजे के बाद प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग में बिलासपुर एवं मुंगेली जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पश्चात् शाम 5 बजे श्रीमती डॉ. नायक विश्राम गृह में आमजनों से मुलाकात करने के बाद शाम 6 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

मस्तूरी में किया गया सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा आज मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत  मस्तूरी में किया गया। मस्तूरी की सरपंच श्रीमती माया रानी मरकाम, श्री शंभू यादव, श्रीमती किरण प्रजापति, श्रीमती रामेश्वरी साहू, सरोज कुमार, राकेश, श्रीमती आरती सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री का भी निःशुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना सहित किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की सराहना की।  ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन, राजीव  मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। आगामी प्रदर्शनी सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 05 मार्च को तखतपुर विकासखंड के ग्राम बांधा एवं 6 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बरतोरी में किया जाएगा।

अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत  : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सीपत, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के विभिन्न प्रकरणों में फरार अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5-5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। फरार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बिलासपुर 07752-223193, मो.नं. 94791-93003, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!