एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

महिला दिवस के अवसर पर मेट महिलाओं का हुआ सम्मान : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में मनरेगा योजना में कार्यरत् मेट महिलाओं को आज मंथन सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस मौजूद थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपनी क्षमता, योग्यता और हौंसलों से हर क्षेत्र में अपना मुकाम बनाया है। उनकी भागीदारी के बिना हम समग्र विकास की कल्पना नहीं कर सकते। महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होनेे के साथ-साथ घर-परिवार को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस द्वारा मनरेगा में कार्यरत् मेट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च को : कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च 2022 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह अप्रेल 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, होली एवं शब ए बारात पर्व सौहाद्रतापूर्वक मनाने का निर्णय : जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में एडीएम श्रीमती जयश्री जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में होली एवं शब ए बारात का पर्व 18 मार्च को शांति एवं सद्भावना के साथ मिल-जुलकर मनाये जाने का निर्णय लिया गया। हुड़दंगियों, तेज वाहन चलाने वालों अथवा धार्मिक पर्वों की भावना के विपरित काम करने वाले असामाजिक लोगों के साथ पुलिस को सख्ती से निपटने कहा गया है। पर्व के दौरान आपात सहायता एवं किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस सहित नगरपालिक निगम, नगर सेना, सिम्स एवं जिला अस्पताल, विद्युत मण्डल आदि विभगों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये हैं। समिति ने जिले की सभी नागरिकों को होलिका दहन हेतु गोबर से निर्मित गौकाष्ठ का उपयोग करने, जल का अपव्यय रोकने हेतु सूखी होली खेलने, केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाई-चारे एवं हर्षोल्लास के साथ होली एवं शब ए बरात का पर्व मनाने की अपील की गई है।
बैठक में पुलिस विभाग को 17 मार्च से लेकर 19 मार्च तक शहर के समस्त चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों, सिम्स, जिला अस्पताल सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। बीच सड़क पर, डिस्क एवं बिजली तार के नीचे होलिका दहन नहीं किया जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। तेज गति से मोटर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी चलने वाले, कपड़े फाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस खास नजर रखते हुए तत्काल कार्रवाई करेगी। होली से दो-तीन दिन पूर्व पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या बढ़ाकर मुख्य मार्ग के साथ-साथ अंदर की गलियों में भी गश्त की जायेगी। होली के दिन भीड़-भाड़ करने और मुखौटे पहनने पर प्रतिबंध रहेगा।
नगरपालिक निगम द्वारा होलिका दहन स्थलों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई की जायेगी। नियमित रूप से दो-तीन बार पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी निगम द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। पर्व के बाद विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। नगर सेना द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन मुस्तैद रखा जायेगा। सिम्स एवं जिला अस्पताल इस दौरान 24 घण्टे खुले रहेंगे। तीन पालियों में डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत विभाग को पर्व के दौरान विद्युत की निरंतर आपूर्ति बनाये रखने एवं आपात स्थिति में सुधार के लिए कर्मचारियों की टीम तैनात रखे जाने के निर्देश दिये गये। शराब की दुकानें 17 तारीख को शाम 7 बजे से बंद हो जायेगी, जो कि 19 तारीख को सवेरे 9 बजे से खुलेंगी। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस विश्वास कुमार, एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य, सिटी मजिस्ट्रेट हरिओम द्विवेदी एवं एसएस दुबे, जिला सेनानी अशोक वर्मा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिले के ग्राम बसहा के हाट बाजार में फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का हुआ आयोजन : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विकास खण्ड बिल्हा के ग्राम बसहा में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और ग्रामीणों द्वारा फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई। जयनारायण कश्यप ने कहा कि शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का अच्छा स्रोत है जनसंपर्क विभाग की यह प्रदर्शनी। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी।  सुमित मरकाम ने कहा कि शासन की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है। प्रियांश कश्यप ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की तस्वीरें संजोयी गई है जो बहुत अच्छी लगी। श्री संतोष कुमार ने कहा कि प्रचार सामग्री भी बहुत अच्छी है जिनमे सभी विभाग की उपलब्धियों को बताया गया है। उन्हें संबल बहुत पसंद आयी। श्रीमती मिराबाई ने कहा कि इन योजनाओ की जानकारी लेकर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ भी उठा सकते हैं। सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। शिविर में ग्राम की सरपंच श्रीमती सुनीता बृजेश साहू, कु. मनीषा, श्रीमती सीता, कु. आरती, कु. संतोषी, श्री प्रमोद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

प्रयास अवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को : स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडित प्रभावित लोगों में स्थित शालाओं से पूर्व माध्यमिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापरक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एवं इस कार पर राज्य राष्ट्रीय स्तर की होने वाली इंजीनियरिंग मेडिकल, सी.ए. सी.एस.ए., तथा क्लेट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश में सचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये प्राक्चयन परीक्षा 17 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से  दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इस हेतु बिलासपुर जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र (वि०ख० कोटा में सम्मिलित 140 ग्राम, वि.खं बिल्हा के 11 ग्राम तथा वि.ख. मस्तुरी के 15 ग्राम) एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (कमार, बैगा, बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, अबुझमारिया, पंडो तथा भुंजिया) के विद्यार्थियों के आवेदन 31 मार्च 2022 शाम 5.30 बजे तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा, तखतपुर मस्तुरी तथा कोटा एवं प्रयास आवासीय विद्यालय रमतला बिलासपुर में स्वीकार किये जायेगे। आवेदन पत्र एवं नियम शर्ते विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in  एवं कार्यालय प्रयास आवासीय विद्यालय रमतला बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम सम्पन्न :  समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ महिलाओं एवं विभागीय महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम माननीय श्री रविन्द्र सिंह जी, सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि महिलाएँ आज देश के सर्वाेच्च पद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति, सेना, सुरक्षा, अन्तरिक्ष यात्रा, खेल-कुद से लेकर परिवार के संचालन तथा समाज को सही दिशा देने में अपना अग्रणी भूमिका निभा रही है। उनका सम्मान कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इसी प्रकार श्रीमती ममता मिश्रा, अध्यक्ष डेफ एसोसियेशन, बिलासपुर ने अपने श्रवण बाधित बच्चों के अनुभव को परिवार और समाज में कैसे स्थापित किया इस संबंध में उन्होंने अपनी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप रविन्द्र सिंह, सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ आर एन बोस, संयुक्त संचालक समाज कल्याण, बिलासपुर, श्रीमती ममता मिश्रा, अध्यक्ष डेफ एसोसियेशन, श्रीमती सरस्वती रामेश्री. संयुक्त संचालक (प्रशा) समाज कल्याण बिलासपुर, अरविन्द सोनी, केशव गोरख, यूथ कांग्रेस, प्रशात मोकासे, जी.आर चन्द्रा, विमल सिंह, श्रीमती पुष्पा साहू सी. एक्का, गायत्री शुक्ला. स्नेहलता वैष्णव, सरस्वती जायसवाल, अजना सिंह, सुश्री विजयलक्ष्मी, कु. अकांक्षा साहू सहित जिला पुनर्वास केन्द्र जिला कार्यालय समाज कल्याण के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त मोकासे द्वारा एवं आभार प्रदर्शन जी.आर चन्द्रा द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत हितग्राहियों को दी गई अनुदान राशि : जिले के मछली पालन विभाग द्वारा खूंटाघाट जलाशय में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत हितग्राहियों को केज कल्चर योजना में 60 प्रतिशत अनुदान राशि देकर लाभान्वित किया गया।
हितग्राही निमिष महिश्वर एवं श्रीमती संगीता अग्रवाल को 18 केजों के लिए 32 लाख रूपए से अधिक की अनुदान राशि दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!