एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
अम्बेडकर नेशनल अवार्ड के लिए 24 मार्च तक मंगाये गये आवेदन : जिले में कमजोर वर्गाें के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं और संगठनों को डॉ. अम्बेडकर नेशनल अवार्ड दिया जाएगा। यह पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत राष्ट्रपति के हाथों से 10 लाख रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पुरस्कार के लिए इच्छुक संस्थाओं एवं संगठनों से 24 मार्च तक आवेदन मंगाये गये हैं। आवेदन पत्र एवं पुरस्कार के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट परिसर के सामने स्थित पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग के समाज कल्याण विभाग से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक संस्थाएं एवं संगठन निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च को : कृषि मास मीडिया की बैठक 24 मार्च 2022 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह अप्रेल 2022 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।
21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन : प्रदेश में 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत शून्य से 06 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन तथा ऊंचाई, लंबाई माप कर पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री कर पोषण संबंधी सकरात्मक मुद्दों को उजागर किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा मिले तथा माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरन्तर स्वस्थ बालक बालिका निर्माण की आदत बनी रहे तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त इस आयोजन से पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सदभावना को बढ़ा कर, आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों का नियमित विकास की निगानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक हस्तक्षेप जैसे उद्देश्यों की पूति की जाएगी। इस अवधारणा के साथ स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा के आयोजन में शून्य से 6 वर्ष तक बच्चों की वृद्धि निगरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का कल्स्टर बनाकर की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त पंचायत, स्कूल, पीएचसी, शिशु अस्पताल तथा अन्य स्थानों में भी वजन लेकर ऑनलाईन एन्ट्री पोषण ट्रेकर एप में की जाएगी। बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन आंगनबाड़ी के अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वैच्छिक संगठन विभिन्न रेसिडेंट एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पीड्रियाटिक एसोसिएशन इत्यादि के द्वारा भी किया जा सकता है। अतः जो भी स्वैच्छिक संगठन अथवा गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होना चाहते है। वे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।
घुटकू में लोक सुनवाई 20 अप्रैल को : तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू में कोल परियाजना के विस्तार के लिए 20 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई घुटकू के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स फिल कोल बेनिफिट प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर से अपनी घुटकू स्थित यूनिट के विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने 9.93 हेक्टेयर में संचालित 2.5 एमटीपीए कोल वाशरी को 5 एमटीपीए क्षमता में बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग की है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की तिथि 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नियत की गई है।