एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके का बिलासपुर आगमन कल, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत : राज्यपाल महामहिम अनुसूईया उइके कल बुधवार 20 अप्रैल को दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर पहुंच रही हैं। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सुश्री उइके सुबह 08.40 बजे राजभवन रायपुर से सड़क मार्ग से होकर बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। सुश्री उईके सुबह 10.50 बजे से दोपहर 02 बजे तक गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दोपहर 02 बजे से 02.55 तक का समय एसईसीएल गेस्ट हाउस में आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात् सुश्री अनुसूईया उईके दोपहर 03 बजे राजेन्द्र नगर चौक स्थित कार्यक्रम में शामिल होंगी। सुश्री उईके शाम 06.45 बजे छत्तीसगढ़ी लोक महोत्सव में शामिल होने करगी रोड कोटा स्थित सी.वी.रमन विश्वविद्यालय पहंुचेंगी। सुश्री उईके 21 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे बहतराई स्थित बी.आर. यादव इंडोर स्टेडियम में अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक का समय एसईसीएल के गेस्ट हाउस में आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात् सुश्री उईके सड़क मार्ग से राजभवन रायपुर के लिए रवाना होंगी।
राज्यपाल के आगमन पर लगाई गई कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके का 20 अप्रैल 2022 को बिलासपुर आगमन होगा। इस दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री अश्वनी कंवर की ड्यूटी गुरूघासीदास विश्वविद्यालय में लगाई गई है। इसी तरह अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री राजकुमार साहू की ड्यूटी एसईसीएल गेस्ट हाउस में लगाई गई है। अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती रिचा सिंह की ड्यूटी राजेन्द्र नगर चौक, कार्यक्रम स्थल में लगाई गई है। तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री प्राजंल मिश्रा की ड्यूटी डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय करगीरोड कोटा में एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार मोर की ड्यूटी बी.आर.यादव इंडोर स्टेडियम बहतराई में लगाई गई है।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. नायक का दौरा कार्यक्रम : छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 21 अप्रैल 2022 को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। डॉ. श्रीमती नायक सवेरे सुबह 9 बजे से रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन में उनका आगमन होगा। दोपहर 12 बजे आमजनों से मुलाकात करेंगी तथा जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। इसके पश्चात् इन्द्रा विहार कॉलोनी के समीप स्थित सखी वन स्टॉप एवं बालिका गृह का निरीक्षण करेंगी। शाम 5.30 बजे डॉ. नायक रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित : अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना में वर्ष 2022-23 के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक जिले का निवासी हो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का हो, आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। परिवार की वार्षिक आमदनी ग्रामीण क्षेत्र के लिये अधिकतम 40,500 रूपए तक एवं शहरी क्षेत्र के लिये 51,500 रूपए तक हो। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। यह योजना बैंक प्रवर्तित योजना है। योजनांतर्गत संबंधित का ऋण प्रकरण संबंधित सेवा क्षेत्र की बैंक शाखा को प्रेषित किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक, आवेदन कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक-17 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर एवं जिले के सभी विकासखंडों, नगर पंचायत कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। आवेदन की फोटोकॉपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं लिये जायेंगे।