एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

जल-जीवन मिशन की बैठक आयोजित : कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मिशन अंतर्गत सभी विकासखण्डों में रेट्रोफिटिंग, नलजल योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रेट्रोफिटिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के पश्चात् सिंगल विलेज जल आपूर्ति की योजनाएं बनाई जाये। कार्य की गुणवत्ता हेतु थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन की व्यवस्था, 09 ग्रामों में उच्च स्तरीय जलागार, पाईप की निविदाओं की दर विश्लेषण कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर ने एकल ग्राम योजना के संबंध में निर्देशित किया गया कि तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात् प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाये। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर गांव में शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराने के लिए पानी के परीक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिसके लिए एफ.टी.के. क्रय करने हेतु विभागीय निविदा आमंत्रित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस, समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता पीएचई मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, कार्यपालन अभियंता सिंचाई शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुरेश सिंह उपस्थित थे।
विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित : नगर पालिक निगम बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 28 जून से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड नं. 1, बजरंग नगर जोन क्र. 01 सकरी नगर निगम बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 04 गोकुल नगर के घुरू केन्द्र क्रमांक 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा घुरू केन्द्र 01 और केन्द्र क्रमांक 02 में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में संपर्क किया जा सकता है।
ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 28 जून से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे परियोजना कार्यालय सकरी वार्ड नं. 1 बजरंग नगर जोन क्र. 1 नगर निगम बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। नियत तिथि व समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनियारी के केन्द्र क्रमांक 4 एवं ग्राम पंचायत खजुरी के केन्द्र क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत बेलमुंडी के केन्द्र क्रमांक 1 एवं ग्राम पंचायत घुटकु के केन्द्र क्रमांक 3 में सहायिकाओं के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
बिलासपुर जिले में अब तक 110.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 110.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 113.5 मि.मी., बिल्हा में 106.3 मि.मी., मस्तूरी में 92.4 मि.मी., तखतपुर में 129.2 मि.मी., कोटा तहसील में 109.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करना अनिवार्य : संयुक्त संचालक कोषलेखा एवं पेंशन द्वारा पेंशनरों के लिए सूचना जारी की गई है कि ऐसे पेंशनर जिन्होंने नवंबर 2020 में प्रस्तुत किये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र समय सीमा में 28 फरवरी 2021 तक छूट देने के उपरांत भी जमा नहीं किये हैं। वे जिस बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वहां तत्काल अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें या जीवन प्रमाण के माध्यम से अद्यतन करें। इसके अतिरिक्त ’’आभार-आपकी सेवाओं का’’ के माध्यम से पेंशन प्राप्त करे रहे समस्त पेंशनरों को अपने निकटतम भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।