एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में दो पंचायत सचिव निलंबित : बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेण्डरवा (उ) में अलग-अलग समय पर कार्यरत दो ग्राम पंचायत सचिव-नंदकुमार साहू एवं जागेन्द्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री हरिश एस. ने शिकायत की जांच के बाद सत्यता प्रारंभिक रूप से प्रमाणित होने पर निलंबन की कार्रवाई की है। उन दोनों पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सम्मिलित रूप से  31 लाख 82 हजार से ज्यादा राशि कीे वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाये गये हैं। इनमें 25 लाख 79 हजार 274 रूपये की गड़बड़ी सचिव जागेन्द्र सिंह ठाकुर के कार्यकाल में और 6 लाख 2 हजार 940 रूपये की गड़बड़ी सचिव श्री नंदकुमार साहू के कार्यकाल में होना पाया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित काम जैसे नल-जल योजना, सीसीरोड निर्माण, नलकूप खनन, चौदहवें वित्त आयोग में भारी अनियमिता एवं नियमानुसार पंजी संधारण नहीं होना जांच में पाया गया है। श्री नंदकुमार साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत सेमरा एवं जागेन्द्र सिंह ठाकुर वर्तमान में कछार में सचिव का काम कर रहे हैं। निलंबन के बाद दोनों को जनपद पंचायत कार्यालय बिल्हा में संलग्न किया गया है। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत सेमरा का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत भरारी के सचिव कमल किशोर  कश्यप को और ग्राम पंचायत कछार का अतिरिक्त प्रभार मदनपुर के सचिव संतोष कुमार तिवारी को सौंपा गया है।

आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन 02 जून तक : जिला मुख्यालय के दयालबंद स्थित हिन्दी माध्यम की स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिनियुक्ति के जरिए शिक्षक एवं कर्मचारी की भर्ती की जाएगी। बिलासपुर जिले में संचालित शासकीय स्कूलों के नियमित शिक्षक एवं कर्मचारी इसके लिए पात्र होंगे। प्रतिनियुक्ति के इच्छुक शिक्षकों एवं कर्मचारियों से निर्धारित प्रारूप में 02 जून तक आवेदन यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के.कौशिक ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दयालबंद स्थित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के रूप में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें विभिन्न विषयों के 22 व्याख्याता एवं शिक्षकों की भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। पात्र आवेदकों के साक्षात्कार की तिथि 08 जून को संभावित है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों में व्याख्याता के गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल के 1-1 पद, व्याख्याता भौतिक, हिन्दी एवं कम्प्यूटर के 2-2 पद और व्याख्याता अंग्रेजी के 3 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसी प्रकार हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, ग्रंथपाल, कम्प्यूटर शिक्षक एवं चौकीदार के 1-1 पद प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं चयन प्रकिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिले की सरकारी वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन पर अवलोकन की जा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!