November 23, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन 10 जून तक : राष्ट्रीय निगम की अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु पैसेंजर व्हीकल योजना, स्मॉल बिजनेस योजना, टर्म लोन योजना, स्व सहायता समूह (माइक्रो क्रेडिट) योजना एवं महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जिले को निगम मुख्यालय रायपुर से लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, बिलासपुर जिले का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से जारी किया गया हो। आय प्रमाण पत्र ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 3 लाख रू. से अधिक न हो। आयु-जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र अनिवार्य है। आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र, वाहन की योजना में वैध कमर्शियल ड्रायविंग लायसेंस एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्रमांक-17, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2022 शाम 5 बजे तक है। आवेदन की फोटोकॉपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

कृषि मास मीडिया की बैठक 23 जून को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 जून को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में माह जुलाई 2022 में आकाशवाणाी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।

महिला समूहों को किया गया कृषि यंत्रों का वितरण : विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय उद्यान रोपणी सरकंडा में महिला स्व सहायता समूहों को कृषि यंत्रों का आज यहां वितरण किया गया। खनन प्रभावित गौठान ग्रामों में कार्यरत इन महिलाओं को जिला खनिज न्यास निधि मद से 22 नग रोटरी पावर ट्रिलर एवं 22 नग पल्वराईजर मशीन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान द्वारा प्रदान की गई।  इस अवसर पर बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका जितेन्द्र जोगी एवं कृषि स्थायी समिति सभापति बिल्हा श्रीमती सुभाषिनी मरावी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई
Next post तेजी से पूर्ण करें निर्माण कार्य, बजट की नहीं है कमी : प्रेमसाय सिंह
error: Content is protected !!