एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

विकास भवन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित : शहर में बरसात के दिनों में होने वाली पानी निकासी की समस्या एवं अरपा नदी में आने वाली संभावित बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए नगर निगम द्वारा नगर निगम कार्यालय विकास भवन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-471224 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कक्ष प्रत्येक दिन 24 घंटे कार्य करेगा। बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी को नोडल अधिकारी, कार्यपालन अभियंता श्री क्रांति कुमार सिंह एवं श्री अनुपम तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव 3 जून को लेंगे अधिकारियों की बैठक : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहेदव 3 जून को सबेरे 11 बजे से यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में श्री सिंहदेव द्वारा उनके विभाग से संबंधित विभाग के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को सबेरे 11 बजे श्री सिंहदेव का बिलासपुर आगमन होगा। सबेरे 11 बजे से 12 बजे तक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिम्स की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक जीएसटी विभाग की समीक्षा एवं दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। वे शाम 4 बजे से 5 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से भेंट करेंगे। शाम 5 बजे श्री सिंहदेव अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित : अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थाें एवं द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में शहर में रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैण्ड एवं सार्वजनिक चौक चौराहों पर आमजनों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने का संकल्प पत्र भरवाकर शपथ भी दिलाया गया। शासकीय कला पथकदल के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित गीत संगीत के माध्यम एवं पाम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार किया गया। जिले के विकासखण्ड मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा के चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत भारत-माता वाहिनी द्वारा ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन, नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली एवं पाम्पलेट, ब्रोशर वितरण कर ग्रामीणजनों को नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और नशामुक्ति वातावरण का निर्माण करने के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के कलाकार विजय केसकर, लीलाधर भांगे, दादूलाल बरेठ, राधेश्याम यादव, पूनाराम ध्रुव, राजेश सिसोदिया, कौशल कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

निर्माण कार्याें में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव निलंबित : जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत नेवरा पंचायत सचिव श्री दिनेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री हरीस एस ने निर्माण कार्याें में गड़बड़ी की जांच के बाद प्रारंभिक रूप से दोषी पाए जाने पर आज निलंबन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार सचिव द्वारा पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्याें में फर्जी मस्टर रोल तैयार करने, बिना प्रस्ताव के बोर खनन, सीसी रोड निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य की राशि आहरण कर कार्य नहीं कराने, सामग्री क्रय मंे भण्डार क्रय नियम का पालन नहीं करने, सामग्री क्रय के देयक में बिना सहमति एवं कोटेशन के पानी टंकी क्रय करना आदि पंचायत के कार्याें में स्वेच्छाचारिता पूर्वक फर्जी रूप से कैशबुक में राशि दर्ज कर नियम विरूद्ध कार्य करने के फलस्वरूप सचिव श्री दिनेश कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दिनेश कुमार साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत नेवरा का अतिरिक्त प्रभार खरगहना के सचिव संतोष कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत घोरामार का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पडरिया के सचिव सुरेश मिश्रा को सौंपा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!