एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी 17 अगस्त को : जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय में निष्प्रयोज्य घोषित भंडार सामग्रियों की नीलामी कार्यवाही 17 अगस्त को सुबह 11 बजे कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड कैम्प में आयोजित की गई है। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व 1 हजार रूपये नगद प्रतिभूति राशि जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी बोली की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अधिकार नीलामी समिति को होगा।

शांति समिति की बैठक 4 अगस्त को : जिले में 9 अगस्त को मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने एवं पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक 4 अगस्त 2022 को शाम 4 बजे जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी गठित : जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी स्वीप को समन्वयक एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला साक्षरता समिति, उप संचालक जनसंपर्क, संचालक नेहरू युवा केंद्र, जिला संगठक, प्राचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम, ई राघवेन्द्रराव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरूण धर दीवान, आनंद निकेतन की अध्यक्ष सुश्री बीना अग्रवाल, डेफ एसोसियेशन की संचालक श्रीमती ममता मिश्रा, संचालक जन परिषद कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, डिस्ट्रिक आईकान, जिला कार्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी को सदस्य बनाया गया है। गठित कोर कमेटी, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से समय-समय पर प्राप्त निर्देशानुसार, जिले में स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों के संचालन के संबंध में निर्णय लेगी तथा पर्यवेक्षण का कार्य करेगी।

जिले में अब तक 607 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   607 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 508.6 मि.मी. से 98.4 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 771.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश   408.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 557.5 मि.मी., मस्तूरी में 633.3 मि.मी., तखतपुर में 686.8 मि.मी., कोटा में 593.8 मि.मी., सीपत में 632.2 मि.मी., बोदरी में 641.3 मि.मी., बेलगहना में 538.3 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!