एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

महिला आयोग की सुनवाई 18 अगस्त को : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 18 अगस्त को सुबह 11 बजे से जिले से प्राप्त आवेदनों, शिकायतों की सुनवाई प्रार्थना सभाकक्ष में करेंगी।

जिला न्यायाधीश परीक्षा के पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची जारी : 18 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) सीमित प्रतियोगी परीक्षा 2021 हेतु पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cggov.in पर जाकर देखी जा सकती है।

जिले में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार : जिले में कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वजन त्यौहार का आयेाजन 1 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जा रहा है और उनके उंचाई की माप ली जा रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी अभिभावकों से अपने शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराने का आग्रह किया है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में उत्साहपूर्वक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उंचाई और वजन नापकर इसकी जानकारी साफ्टवेयर में दर्ज की जा रही है। वजन लिये बच्चों का रिपोर्ट कार्ड भरकर उनके पालकों को आवश्यकतानुसार समझाइश भी दी जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार के आयोजन के लिए कार्यकारी दल का गठन किया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच, निगरानी एवं मूल्यांकन समिति के सदस्य, शिक्षक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल है। इसके अलावा क्षेत्र विशेष में कुपोषण के अधिक होने के कारणों को भी चिन्हांकित कर कुपोषण कम करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। आज वजन त्यौहार के इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्री नंदकुमार चौधरी द्वारा बिल्हा के आंगनबाड़ी केंद्र धौंराभाठा एवं सकरी के आंगनबाड़ी केंद्र मेण्ड्रा 2 का निरीक्षण किया गया। यहां आये बच्चों का वजन लिया गया। श्री चौधरी ने पालकों से बच्चों के पोषण स्थिति पर चर्चा कर उचित सलाह भी दी। सुपोषण रथ के माध्यम से वजन त्यौहार के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक 8 अगस्त को : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में 8 अगस्त को सुबह 11 से बैठक जिला पंचायत में आयोजित की गई है। संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गये है।

जिले में अब तक 627.3 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   627.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 551.1 मि.मी. से 76.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 808.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश   410.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 581.5  मि.मी., मस्तूरी में 649.5 मि.मी., तखतपुर में 690 मि.मी., कोटा में 613.2 मि.मी., सीपत में 644.2 मि.मी., बोदरी में 658.3 मि.मी., बेलगहना में 590 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिला स्तर पर समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, निर्वाचन पर्यवेक्षक, डाटा इन्ट्री आपरेटरांे तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में संलग्न अन्य कर्मचारियों को 04 अगस्त 2022 को स्थानीय प्रार्थना भवन में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाताओं से आधार संग्रहित करने, मतदाता सूची में प्रविष्टियो का प्रमाणीकरण, गरुण एप का उपयोग करने, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित संशोधित प्रश्नों का उपयोग करते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 की कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

एसडीएम ने किया अल्प वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा : कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर बिल्हा एसडीएम श्री अमित गुप्ता ने अल्प वर्षा से प्रभावित निपनिया, अटर्रा आदि गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर फसलों के ताजा हालात की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्याें का जहां निरीक्षण किया, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पहंुचकर नन्हें बच्चों का वजन लेकर कुपोषण स्तर की जांच की। उन्होंने तहसील के कई गांवों में आयोजित राजस्व शिविरों का भी अवलोकन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!