एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

चावल के विक्रय हेतु ई-निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित चावल के विक्रय हेेतु प्रतिष्ठित चावल उत्पादन निर्यात ट्रेडर्स से अल्पकालीन ई-निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 एवं निविदा खोलने की तिथि 12 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। कलेक्टर द्वारा अधिक से अधिक प्रतिष्ठित निविदाकारों एवं संस्थानों से उल्लेखित दिवस एवं समयावधि तक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा आयोजित परिवहन निविदा में भाग लेकर दरें प्रस्तुत करने कहा गया है। जिससे निविदा कार्यक्रम सफल हो सके एवं शासन के निर्देशानुसार उपार्जित चावल का निराकृत किया जा सके। निविदा प्रपत्र वेबसाईट http://eproc.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है, जहाॅ चावल विक्रय हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत आनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजना में एक जिला एक उत्पाद के तहत बिलासपुर जिले को मत्स्य आधारित उत्पाद आबंटित किया गया है। निजी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रति उद्योग पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी दी जायेगी। यह सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपये की होगी। लाभार्थी का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत एवं शेष राशि बैंक से ऋण होना चाहिए। पूंजी निवेश के लिए मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योगों को सहायता देने के लिए मत्स्य आधारित उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। नये उद्यमों को सहायता केवल मत्स्य आधारित उत्पादों के लिए ही दी जाएगी। मत्स्य आधारित उत्पादों के अतिरिक्त अन्य उत्पाद हेतु केवल ऐसे आवेदकों को सहायता दी जाएगी जो उन उत्पादों का पहले से ही प्रसंस्करण कर रहे हैं। उद्यम अनिगमित होना चाहिए और उसमें 10 से कम श्रमिक होने चाहिए। आवेदक के पास उद्यम के स्वामित्व का अधिकार होना चाहिए। उद्यम के स्वामित्व की स्थिति स्वामित्व या भागीदार फर्म हो सकती है। आवेदक 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 8वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा।
आवेदक पीएमएफआई के आॅनलाईन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्ंिडग बिलासपुर में संपर्क कर सकते हैं।
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में विभिन्न सुविधाओं के लिए निविदा 22 मार्च तक आमंत्रित : बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर (चकरभाठा) में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छः माह के लिए अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सिक्यूरिटी होल्ड एरिया तथा डिपार्चर हाॅल में केफेटेरिया एवं आपरेटिंग टैक्सी सर्विस सुविधा के संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप एवं शर्तों के अधीन निविदा 22 मार्च 2021 दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक फर्म, संस्था निर्धारित प्रारूप में निविदा, 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट एवं बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर के नाम से प्रत्येक सेवा हेतु पृथक-पृथक बंद लिफाफा अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से दोपहर 2 बजे तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) जमा कर सकते है। निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें बिलासपुर जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 को दोपहर 2 बजे तक है तथा इसी शाम 4 बजे निविदा खोली जायेगा।