एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

किसानवाणी में प्रसारण के लिए कार्यक्रम तय : आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से प्रसारित होने वाले किसानवाणी कार्यक्रम हेतु माह अप्रैल 2021 के लिए कार्यक्रम तय किया गया है।  संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर ने बताया कि कृषि मास मीडिया समिति द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार 1 अप्रैल को पशुपालक से भेंट, 2 अप्रैल को सब्जी उत्पादक से भेंट, 3 अप्रैल को सफल कृषक से भेंट, 4 अप्रैल को हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण, 5 अप्रैल को कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन मक्का उत्पादन की तकनीक पर जानकारी, वार्ताकार डाॅ. जे.आर. पटेल प्राध्यपक, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, 6 अप्रैल को उद्यान विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन भिण्डी की उन्नत खेती पर चर्चा, वार्ताकार श्रीमती अर्चना बंजारे, विषयवस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र कटघोरा जिला कोरबा, 7 अप्रैल को महिला कृषक से भेंट, 8 अप्रैल को पशुपालन विभाग द्वारा भैंस वंशीय पशुओं में एक टंगिया की बिमारी कारण, निदान एवं उपचार पर जानकारी, वार्ताकार डाॅ. शत्रुहन सिंह, पशुचिकित्सा सहायक सलज्ञ, कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला मुंगेली, 9 अप्रैल को मत्स्य पालक से भेंट, 10 अप्रैल को सफल कृषक से भेंट, 11 अप्रैल को हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण, 12 अप्रैल को कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अकरस की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाने में प्लास्टी कल्चर का योगदान पर चर्चा, वार्ताकार श्रीमती आभा पाठक, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बिलासपुर, 14 अप्रैल को महिला कृषक से भेंट, 15 अप्रैल को मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य बीज संवर्धन पूर्व नर्सरी की तैयारी हेतु आवश्यक जानकारी, वार्ताकार सुश्री भुवनेश्वरी उसेंडी, सहायक मत्स्य अधिकारी, जांजगीर, 16 अप्रैल को पशुपालक से भेंट, 17 अप्रैल को सफल कृषक से भेंट, 18 अप्रैल को हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण, 19 अप्रैल को कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन फसलों में पौध संरक्षण उपाय पर जानकारी, वार्ताकार डाॅ. आर.के.एस. तिवारी प्रमुख वैज्ञानिक एवं अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बिलासपुर, 20 अप्रैल को उद्यान विभाग द्वारा कद्दू वर्गीय फसलों में बीजोत्पादन की उन्नत तकनीक की जानकारी, वार्ताकार श्रीमती वन्दना इक्का, ग्रा.उ.वि. अधिकारी कार्यालय उप संचालक उद्यान सरकण्डा, 21 अप्रैल को महिला कृषक से भेंट, 22 अप्रैल को पशुपालन विभाग द्वारा स्थानीय उपलब्धता अनुसार संतुलित पशु आहार कैसे बनाया जाये पर जानकारी, वार्ताकार डाॅ. अजय अग्रवाल, पशुचिकित्सा सहायक सलज्ञ कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र बिलासपुर, 23 अप्रैल को पशुपालक से भेंट, 24 अप्रैल को सफल कृषक से भेंट, 25 अप्रैल को हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण, 26 अप्रैल को कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन फसलों में उर्वरक प्रबंधन विषय पर चर्चा, वार्ताकार डाॅ. यूस्मा साय, सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय, 27 अप्रैल को उद्यान विभाग द्वारा गर्मी में परवल की खेती से कमाएं अधिक आमदनी विषय पर चर्चा, वार्ताकार श्री मदन झा, ग्रा.उ.वि. अधिकारी शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा, 28 अप्रैल महिला कृषक से भेंट, 29 अप्रैल को रेशम विभाग द्वारा टसर पौध संधारण कार्य की जानकारी एवं सावधानियां विषय पर चर्चा, वार्ताकार श्री संजय कुमार तिवारी वरिष्ठ रेशम निरीक्षक, जोगीपुर विकासखण्ड कोटा बिलासपुर होंगे तथा 30 अप्रैल को मुर्गी, बकरी पालक विषय पर चर्चा की जायेगी।

संभागायुक्त डाॅ. अलंग 30 मार्च तक अवकाश पर  : संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग 30 मार्च 2021 तक अवकाश पर रहेंगे। इस अवधि में उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा प्रभार पर रहेंगी।

भृत्य मोनू सिंह ठाकुर को कार्य पर उपस्थित होने के लिए अंतिम चेतावनी : जिला कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ भृत्य मोनू सिंह ठाकुर को विगत 30 मार्च 2019 से अपने कर्तव्य में लगातार अनुपस्थित रहने और कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण अंतिम सूचना जारी कर कार्य में उपस्थित होने कहा गया है। अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में सुविधाओं के लिए निविदा 09 अप्रैल तक आमंत्रित : बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चकरभाठा) के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छःमाह के अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी होल्ड एरिया तथा डिपार्चर हाॅल में स्वल्पाहार, केफेटिया एवं आपरेटिंग टैक्सी सर्विस सुविधा के संचालक हेतु निर्धारित प्रारूप एवं शर्ताें के अधीन निविदा 9 अपै्रल 2021 दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक फर्म, संस्था निर्धारित प्रारूप के साथ 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बिलासपुर एयरपोर्ट बिलासपुर के नाम से प्रत्येक सेवा हेतु पृथक-पृथक बंद लिफाफा कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अवकाश दिवस छोड़कर जमा कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक शर्तें बिलासपुर जिले के वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2021 को 2 बजे अपरान्ह तक है तथा उसी दिन निविदा शाम 4 बजे खोली जायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!