एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक : कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम एवं एसडीएम को तहसील कार्यालयों का सतत् निरीक्षण कर दस्तावेज दुरूस्त करवाने कहा। मंथन सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, वसूली, के प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा की। कलेक्टर नेे कहा कि न्यायालय में आपके समक्ष आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने पटवारियों की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण हेतु और बेहतर कार्य करने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने लंबित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करने एवं भुईयां साफ्टवेयर में प्रविष्टि का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद थे।
जय मां चंडीदेवी खाद्य सुरक्षा सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश अनुसार श्री आर.पी.कोरी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक को जय मां चंडीदेवी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित महामाया नगर बिरकोना विकासखण्ड-बिल्हा जिला-बिलासपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 09 अप्रैल 2021 को नियोजन प्राप्त करना, 10 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्र की जांच, 11 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्रों की वापसी, 17 अप्रैल 2021 को आम सभा, मतदान, मतगणना, 22 अप्रैल 2021 को सहयोजन, 23 अप्रैल 2021 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 28 अप्रैल 2021 को किया जाएगा।
आम फल बहार नीलामी की सूचना : शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा जिला बिलासपुर उद्यानिकी विभाग द्वारा आम फल बहार नीलामी 4 अप्रैल दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखी गई है। जिसमें इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि में उपस्थित होकर सहभागिता सुनिश्चित कर सकते है, व नीलामी प्रकिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा विकासखण्ड बिल्हा, उद्यान अधीक्षक मोबाईल नंबर – 9993016590 से संपर्क कर सकते हैं।
45 वर्ष या उससे अधिक के आयु के लोगों टीकाकरण प्रारंभ : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण हेतु से बचाव एवं रोकथाम हेतु आज से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के किसी भी टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकते हैं। कोविड-19 दिशा निर्देश को पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है।
पंजीयन के लिए फोटो आईडी लेकर आना होगा- टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राईविंग लायसेंस, शासकीय अभिलेख या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही हितग्राहियों का मोबाईल नम्बर की जानकारी देने के साथ ही मोबाईल सहित टीकाकरण केन्द्र में स्वयं उपस्थित होना होगा।
सुव्यवस्थित टीकाकरण केन्द्र – जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मियो द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग जैसे निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। टीकाकरण के पश्चात् आधा घंटा हितग्राही को निगरानी कक्ष मे बैठाया जाता है।
छः से आठ सप्ताह में कोवि शील्ड का दूसरा डोज प्रभावी – भारत सरकार के निर्देशानुसार कोवि शील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है, किन्तु द्वितीय डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। उक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के प्रथम डोज से छः से आठ सप्ताह के अंतराल में कोवि शील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासकीय कर्मचारी और लोक सेवक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए करें प्रेरित : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचे और कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और आईजी श्री रतनलाल डांगी ने आज यह अपील करते हुए शासकीय कर्मचारियों और लोक सेवकों को अपने परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों को टीकाकरण केन्द्रों तक लाने कहा। संभागायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी और लोक सेवक अगले 05 दिनों में कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी लेें। संभाग के सभी कार्यालयों के जिला प्रमुख अपने कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे स्वयं टीकाकरण कराएं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण केन्द्र तक ले जाना सुनिश्चित करें। सभी लोग उत्साह से इस कार्य में सहयोग करें।
अनावश्यक न निकले घरों से – संभागायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले, गर्मी बढ़ने से लू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है। एैसे समय में कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा। इसलिए लू और कोरोना से बचाव के लिए बेहतर है कि घर में रहा जाये। आईजी श्री डांगी ने कहा कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर भीड़ जमा होने पर कार्यवाही की जायेगी। लोग समूह बनाकर एक जगह पर न रहें। सब्जी मण्डी और साप्ताहिक हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें अन्यथा सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। जिला दण्डाधिकारी द्वारा दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय पर सभी दुकाने बंद की जानी है, इस आदेश का पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन कराया जायेगा।
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ली बैठक : मुख्य सचिव छ.ग. शासन अमिताभ जैन ने आज वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से टीकाकरण की स्थिति, डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, आईजी पुलिस रतनलाल डांगी, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए।