एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें

File Photo

जिला युवा सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक संपन्न : युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिनस्थ स्वायप्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक आज अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपूर राशी पन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जल संरक्षण और कैच द रैन के विषय पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही जल संरक्षण के संदर्भ में युवाओं से विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव लिया गए। बैठक में जानकारी दी गई कि भारत में दुनिया की 16 प्रतिशत आबादी निवास करती है और यहां मात्र 4 प्रतिशत शुद्ध जल का स्त्रोत है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल ने जल संरक्षण को मुहिम बनाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्ययोजना बनाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री अमृत खलको, नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी श्री राहुल सैनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के संजय तिवारी, एन.सी.सी. से आशीष शर्मा, जिला उद्योग, क्षेत्रीय पंचायत आदि से उपस्थित हुए। समन्वयक युवा स्वयं सेवक रामनिवास, रविन्द्र, दुर्गेश, ममता, विनिता, शोभा, आकांक्षा राधिका तमेंश और युवा मण्डल के सदस्य शामिल हुए।

नवगठित तहसीलों के लिए वाहन क्रय करने हेतु निविदा 15 मार्च तक आमंत्रित : कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर की ओर से जिले के नवगठित तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना के लिए कुल 03 वाहन क्रय करने हेतु न्यूनतम दरों के निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च अपरान्ह 03 बजे तक है। प्राप्त निविदाओं को इसी दिन शाम 4 बजे खोला जायेगा।

जिला पंचायत स्थायी षिक्षा समिति की बैठक 26 फरवरी को  :  जिला पंचायत स्थायी षिक्षा समिति की बैठक 26 फरवरी 2021 को दोपहर 02 बजे साक्षरता कार्यालय पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में होगी। पूर्व में यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, अपरिहार्य कारणों से बैठक के स्थान में परिवर्तन किया गया है।

पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 24 फरवरी को : पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 24 फरवरी 2021 को शाम 4.30 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नूतन चैक सरकण्डा में आहूत की गई है। बैठक में अनुवांशिक सलाह केन्द्र, अनुवांशिक प्रयोगशाला, अनुवांशिक क्लीनिक के पंजीयन मंजूर, निलंबन या रद्द करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों, प्रकरणों पर सलाह व विचार किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!