एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…
ग्राम पंचायत ठरकपुर सचिव निलंबित : जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत ठरकपुर के सचिव सेवक दास वैष्णव को अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित रहने, सचिव पद के कर्तव्यों के निर्वहन में जानबूझकर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने, कोविड टीकाकरण में सहयोग नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री वैष्णव का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत ठरकपुर का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पोड़ी के सचिव श्री जितेन्द्र नायक को सौंपा गया है।
मछुवा सहकारी समिति की आम सभा 19 अप्रैल को : सामान्य मछुवा सहकारी समिति मर्यादित करगीखुर्द पंजीयन क्र. 3679 जिला बिलसपुर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सदस्यों के सूचनार्थ जानकारी दी गई है कि राज्य सकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम, 1962 के नियम 49-ड. के उप-नियम (3) अधीन सोसाइी की संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन हेतु कार्यक्रम प्रकाशित करते हुए सूचित किया जाता है कि संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 19 अप्रैल 2021 को आमसभा आहूत की जाएगी। जिसमें संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतदान पश्चात मतगणना की जायेगी। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 26 अप्रैल 2021 को किया जायेगा।
तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल को : छत्तीसगढ़ शासन, उर्जा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के भांति तारमिस्त्री परीक्षा माह जुलाई 2021 में लिया जाना है। उक्त परीक्षा हेतु बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के आवेदनकर्ता फार्म एवं संबंधित जानकारी हेतु बिलासपुर संभाग बिलासपुर, प्रथम तल यू.डी.एम. हास्पिटल बिल्डिंग, होम कैम्पस के पास, कुदुदण्ड जिला बिलासपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु जारी उद्घोषणा निरस्त : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी द्वारा विकासखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी एवं ग्राम पंचायत धनिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु जारी उद्घोषणा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
होम आईसोलेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा गाईड लाईन जारी : कोविड-19 के तहत् होम आईसोलेशन के मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा गाईड लाईन जारी की गई है। होम आईसोलेशन के लिए नागरिक हेल्प लाईन नंबर 74770-52129 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। होम आईसोलेशन में स्वयं की निगरानी के लिए पल्स आॅक्सीमीटर अनिवार्य रूप से रखें। आॅक्सीजन सैचुरेशन की जांच करें। सामान्य स्थिति में 94 या उससे अधिक होना चाहिए। अपने हृदय गति की जांच करें। सामान्य 60-100 प्रतिमिनट होना चाहिए। थर्मामीटर से शरीर की तापमान की जांच करें। 6 मिनट वाॅक टेस्ट तीन बार प्रतिदिन करें। चलने के पूर्व आॅक्सीजन सैचुरेशन पल्स आक्सीमीटर में देखकर नोट करें। घड़ी से 6 मिनट देखकर सामान्य गति से लगातार 6 मिनट चले। सामान्य गति से चलने के पश्चात् पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सैचुरेशन से पुनः जांच करें। यदि आक्सीजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत या उससे ज्यादा है तो यह सामान्य स्थिति है, लेकिन यदि आक्सीजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत से कम है या चलने के पूर्व आक्सीजन जो पल्स आक्सीमीटर से जांच कर नोट किया था, वह तीन प्रतिशत से नीचे जाता है, तो तत्काल होम आईसोलेशन के हेल्प लाईन नंबर पर सूचित करने कहा गया है। इसके अतिरिक्त होम आईसोलेशन में दिन में दो बार खाली पेट काढ़े का सेवन करने, भाप स्टीम लेने एवं कुनकुने पानी में नमक डालकर दिन में दो बार गरारे करने कहा गया है।
कोविड-19 आपातकालिन सेवा के लिए हेल्प लाईन नंबर जारी : कोविड-19 आपातकालिन सेवा के तहत् होम आईसोलेशन चिकित्सा सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न समयों के लिए मोबाईल नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर संपर्क कर दवाएं, स्वास्थ्य जांच, परिवहन व किसी भी तरह की आपात स्थिति में सहायता ली जा सकती है। प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 70240-71668, 81201-08134, 88392-29901, दोपहर 2 बजे से रात 08 बजे तक 90398-90618, 79871-27317, 87700-73228, रात्रि 8 बजे से 2 बजे तक 79992-21868, 93401-72850, 74895-55849, रात्रि 2 बजे से प्रातः 8 बजे तक 81032-14321, 84630-25354, 99071-46622, इन नंबरों पर संपर्क कर आपात स्थिति में सहायता ली जा सकती है।