एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

हरेली पर्व के अवसर पर गौठानों में होगा योगाभ्यास : कोविड-19 से बचाव, रोकथाम तथा आमजनों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से हरेली अमावस्या के अवसर पर 08 अगस्त 2021 रविवार को सभी गौठानों में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक 1 घण्टे का विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जायेगा। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग बिलासपुर ने बताया कि गौठानों में योगाभ्यास सत्र कराये जाने के संबंध में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आयोग से निर्देश प्राप्त हुए है। इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों, स्थानों जहां गौठान है, को निर्देशित किया जा रहा है। योगाभ्यास कराने हेतु स्थानीय ग्राम पंचायत, योग प्रशिक्षकों, विद्यालयीन शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आदि की सहायता ली जा सकती है। कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफस छत्तीसगढ़ योग आयोग के ईमेल में प्रेषित करने कहा गया है।
पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 11 अगस्त को : मेसर्स महावीर कोल वाॅशिरीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम-खरगहनी, तहसील कोटा जिला-बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा कुल क्षेत्रफल-14.74 एकड़ में प्रस्तावित कोल वाॅशिरी (वेट टाईप) क्षमता-0.99 मिलियन टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 11 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम-खरगहनी के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में नियत किया गया है।
नवगठित ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित : विकासखण्ड तखतपुर के अंतर्गत नव गठित ग्राम पंचायतों मंे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तखतपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन प्रस्तुत करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति पात्र होंगे। नवगठित ग्राम पंचायत घुटकू (घानापार), परसदा, खरगहना, कुरेली, खजुरी, पांड, घोघाडीह और भिलौनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आंमत्रित किये गये है। संबंधित सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति को 3 माह कार्य अनुभव होना चाहिए एवं आवेदन तिथि से 3 माह के पूर्व पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट-क में ही स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति के बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदक ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप में 2 पासपोर्ट फोटो सहित आवेदन पत्र 25 अगस्त 2021 तक शाम 5 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तखतपुर के कार्यालय में स्वीकार किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।
बिलासपुर जिले में अब तक 578.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 578.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 577.1 मि.मी., बिल्हा में 559.9 मि.मी., मस्तूरी में 557.8 मि.मी., तखतपुर में 585.2 मि.मी., कोटा तहसील में 611.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, एवं निवास-प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य : सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत सरकार, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के नवीन गाईडलाईन के अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों का आनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से सत्यापन किया जाना है। जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग पालिटेक्निक एवं आई.टी.आई आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्याार्थियों जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हे सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2021-22 से आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी आनलाईन आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य होगा जो मकपेजतपबजण्बहेजंजमण्हवअण्पद वेबसाइट पर उपलब्ध हो, मान्य होगा। विद्यार्थियों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि नाम, जन्मतिथि, पता, सुधार हो तो अवश्य करा लेवें साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाते की प्रविष्टि आधार नम्बर से कराना सुनिश्चित करें। अतः पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने से पूर्व लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र, आनलाईन प्राप्त करना साथ ही जिन विद्यार्थियों का पूर्व में आॅनलाईन उक्त प्रमाण-पत्र तैयार है वे आनलाईन अद्यतन कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 8 अगस्त को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।