एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

वार्षिक खेल कलैण्डर के संबंध में बैठक 2 सितम्बर को : वार्षिक खेल कलैण्डर वर्ष 2021-22 तैयार करने एवं खेलकूद को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बर्जेश मेमोरियल कन्या उ.मा.विद्या. (हिन्दी माध्यम) के सभाकक्ष में 2 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। विगत तीन वर्षाें का कक्षा 6वीं से 12वीं तक कक्षावार दर्ज संख्या, क्रीडा शुल्क अंशदान की जानकारी एवं जिला कार्यालय को देय अंशदान की रसीद विगत तीन वर्षांे का, संस्था मंे कार्यरत व्यायाम शिक्षक या खेल प्रभारी का दक्ष खेल का नाम, प्रथम नियुक्ति की तिथि, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर एवं योग्यता की जानकारी, विगत वर्ष 2019-20 में शाला में कितने विद्यार्थी जिला, राज्य, राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किन-किन खेलों में भाग लिये गये सूची प्रस्तुत करें, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विगत वर्ष का क्रीड़ा शुल्क संबंधित आय-व्यय की जानकारी एवं विकासखण्ड, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सम्मिलित कराने में व्यय राशि की विवरण भी साथ लाने के निर्देश दिए गए है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान गांेदइया के संचालन के लिए आवदेन 12 सितम्बर तक : खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने के कारण शासकीय उचित मूल्य दुकान गोंदइया के अनुज्ञप्ति को निरस्त कर अस्थायी रूप से निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान भरारी में संलग्न किया गया है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कण्डिका 09 के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान गोंदइया के संचालन हेतु आवेदन 12 सितम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। आवदेन पत्र दिनांक 12 सितम्बर 2021 तक निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट-एक (बंद लिफाफे) में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा। कार्यालयीन समय पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। बंद लिफाफे के उपर शासकीय उचित मूल्य की दुकान गोंदइया के संचालन हेतु आवेदन अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति संस्थाओं के आवदेन स्वीकार किये जायेंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आंबटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 3 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। समिति, संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं पृथक से समिति या संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम एवं पते सहित मोबाइल नम्बर की जानकारी। समिति, समूह, ग्राम पंचायत के बचत खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 03 माह का स्टेटमेंट एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समिति, समूह, ग्राम पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव प्रमाणित प्रतिलिपि होना आवश्यक है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन 14 सितम्बर तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 3 पदों एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवदेन पत्र बंद लिफाफे में अथवा पंजीकृत डाक से 14 सितंबर 2021 तक कार्यालयीन दिवस में सीधे अथवा पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से परियोजना कार्यालय कोटा में भेज सकते हंै। इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ स्व प्रमाणित प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
शेष अन्य जानकारी परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास कोटा के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते है।