एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

जिले में पशु उत्पाद, मांस की उपलब्धता एवं आवश्यकता हेतु आनलाईन सर्वेक्षण का कार्य शुरू :  पशुधन विभाग द्वारा केन्द्रीय एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण योजना अंतर्गत कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग बिलासपुर में पशुधन सांख्यिकी शाखा द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन आज किया गया है। वर्चुअल प्रशिक्षण की अध्यक्षता डाॅ. ए.के. मरकाम संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला बिलासपुर द्वारा की गई। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. ए.के. मरकाम द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित जिले के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को विभाग अंतर्गत सांख्यिकी कार्य में एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य के उद्देश्य से अवगत कराया गया। संयुक्त संचालक डाॅ. मरकाम द्वारा बताया गया कि एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य जो पूर्व में आफलाइन द्वारा किया जा रहा था इसे अब सुविधाजनक एवं त्रुटिरहित करने हेतु आनलाईन किया गया है। शाखा अनुभाग अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र पिल्ले के मार्गदर्शन में जिला मास्टर ट्रेनर डाॅ. तनमय ओत्तलवार एवं सहायक में कैलाश गजभिये एसओ, राहुल वैष्णव प्रगणक, श्रीमती राजकुमारी पमनानी एसओ द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से दिया गया। एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य पशु उत्पाद दुग्ध, अण्डा, ऊन एवं मांस जिले में उत्पादन एवं प्रक्ति व्यक्ति आवश्यकता की पूर्ति हेतु सर्वेक्षण कर आंकड़ों का संकलन किया जाना है। सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों से शासन को योजना बनाने में सहायता होती है। प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को आईएसएस एप डाउनलोड कर ईंस्टाल कराया गया, प्रगणक या सुपरवाईजनर की आईडी एक्टिवेशन कार्य, ग्रामों, वार्डाें की मैपिंग आदि की जानकारी दी गई। आईएसएस एप में उपलब्ध अनुसूचि 1 से अनुसूचि 8 भरने की क्रमशः विस्तृत जानकारी दी गई एवं पूर्ण अनुसूचियां भरकर दिखाई गई। प्रगणकों के द्वारा अनुसूचियां भरने के बाद डाटा सिंक्रोनाईजेश कराने की विधि से अवगत कराया गया तत्पश्चात् सुपरवाईजर द्वारा डाटा का अवलोकन कर उसे सही पाये जाने पर सरवर में सबमिट एवं डाटा में त्रुटि होने पर राईज क्यूरी करने की विधि बताई गई। प्रशिक्षण दौरान डाॅ. एस.पी. सोनी द्वारा चारागाह संबंधी जानकारी एवं डाॅ. अजय अग्रवाल द्वारा 1200 से अधिक जनसंख्या ग्रामों में सर्वेक्षण संबंधी जानकारी एवं डाॅ. अजय पटेल द्वारा ग्रामों के चयन संबंधी जानकारी पर चर्चा कर समाधान किया गया। डाॅ. अजय अग्रवाल द्वारा क्षेत्र के प्रगणकों के लिए द्वारा सर्वेक्षण हेतु आईडी प्रदाय करने की मांग की गई, जिस पर आईडी बनाने संबंधी आश्वासन दिया गया।

दिव्यांगजनों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण  हेतु आवेदन आमंत्रित :  छ.ग. शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला, पुराना डी.आर.सी., शासकीय प्राथमिक शाला तिलकनगर परिसर देवकीनंदन चैक बिलासपुर में 15 से 35 वर्ष के आयु के दिव्यांग छात्र-छात्राओं (अस्थिबाधित एवं श्रवण बाधित दिव्यांगों हेतु) को व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आगामी सत्र जुलाई 2021-22 हेतु प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है। आर्मेचर वाईडिंग एवं इलेक्ट्रीकल एवं ब्यूटी पार्लर व्यवसाय के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण, पेंटिग व कामार्शियल पेंटिग एवं सिलाई व कटाई व्यवसाय के लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी उत्तीर्ण, कम्प्यूटर व्यवसाय के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। इन सभी व्यवसायों के लिए आयु सीमा 15 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इन व्यवसायों में दैनिक छात्र के रूप में एवं आनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ है। अतः समस्त दिव्यांगजन प्रवेश हेतु अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा का राशन कार्ड की छायाप्रति व दो फोटो के साथ संस्था में निःशुल्क आवदेन पत्र को भरकर जमा करे तथा कार्यालयीन अविध में उपस्थित होकर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें।

बिलासपुर जिले में अब तक 956.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 956.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 972.7 मि.मी., बिल्हा में 887.3 मि.मी., मस्तूरी में 1024.8 मि.मी., तखतपुर में 946.4 मि.मी., कोटा तहसील में 951.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!