एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

एक दिवसीय एक्सपोर्ट काॅनक्लेव का आयोजन 25 सितम्बर को : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2021 तक वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा निर्यात की संभावनाओं एवं प्रोत्साहन के विषय पर एक दिवसीय एक्सपोर्ट काॅनक्लेव का आयोजन 25 सितम्बर 2021 को उद्योग भवन, सीएमडी चैक, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में शासकीय एंजेसियां निर्यात प्रमोशन कौंसिल के सदस्य, जिले के निर्यातक एवं उद्योग संगठन, बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह एवं एन.जी.ओ भाग लेंगे।
युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत् चयन परीक्षा 3 अक्टूबर को : वर्ष 2021-22 में युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु लिखित चयन परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 रविवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुक्तिधाम चैक, सरकण्डा, बिलासपुर में आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घण्टा पूर्व उपस्थित होना होगा, साथ ही कोविड-19 से संबंधित शासन की गाईडलाइन का पालन करना होगा।
बिलासपुर जिले में अब तक 1052.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1052.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1073.2 मि.मी., बिल्हा में 964.5 मि.मी., मस्तूरी में 1119.1 मि.मी., तखतपुर में 1065.1 मि.मी., कोटा तहसील में 1040.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कृषि मंत्री जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे 29 सितम्बर को : बिलासपुर में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मछली पालन की विभागीय गतिविधियों की जिला स्तरीय समीक्षा करने के लिए कृषि मंत्री की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में खरीफ 2021 में फसल की स्थिति, उर्वरक गुण नियंत्रण एवं उर्वरको की काली बाजारी के विरूद्ध कार्यवाही, गोधन न्याय योजना में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय की स्थिति, धान के बदले अन्य फसल कार्यक्रम की प्रगति, मेंढ़ो पर अरहर उत्पादन के विशेष कार्यक्रम की समीक्षा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन एवं सत्यापन, एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के लंबित कार्यो की समीक्षा, रबी 2021-22 का प्रस्तावित कार्यक्रम, रबी में सरसो, रामतिल, मिलेट्स, चना, मक्का एवं अन्य बीजो के वितरण का कार्यक्रम एवं रबी बीजों की उपलब्धता की जानकारी और कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन विभाग के प्रमुख विभागीय फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
अंत्यावसायी विभाग की योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से समृ़द्ध हुए कीर्तन मरावी : अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित अजजा आटो पैसेंजर योजना का लाभ लेकर कीर्तन मरावी के लिए तरक्की के द्वार खुल गए हैं। अब स्वयं की पैसेंजर वाहन बोलेरो मिल जाने से उनकी सालाना आमदनी 1.5 लाख हो गयी है। विकासखंड मस्तूरी के ग्राम हरदाडीह निवासी कीर्तन लाल मरावी को कभी अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित योजना से उनके परिवार का गुजर बसर अच्छे हो रहा है। श्री मरावी को इस योजना की जानकारी किसी परिचित से मिलने पर उन्होंने योजना के तहत् आवेदन दिया। छह प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज पर उन्हें अनुसूचित जनजाति आटो पैसेन्जर योजना के तहत बोलेरो वाहन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदाय किया गया। वाहन लेने के उपरांत इनकी सालाना आमदनी 1.5 लाख हो गई है। आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हुई है। श्री मरावी शासन को धन्यवाद देते हुए कहते है कि इस योजना से उन्हें जीने की नई राह मिली है।