एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 7 मई तक : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 16-विष्णु नगर में पार्षद पद के उप चुनाव के लिए तैयार किये गये मतदाता सूची के विरूद्ध 29 अप्रैल से 07 मई 2022 तक शासकीय अवकाश दिवस शनिवार एवं रविवार सहित प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड बिलासपुर में दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर बिलासपुर के मतदाताओं से अपील की गई है कि वे दावा आपत्ति प्राप्ति स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड बिलासपुर में उपस्थित होकर ड्यूटीरत कर्मचारियों से सम्पर्क कर वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर में पार्षद के उप चुनाव हेतु तैयार किये गये मतदाता सूची का अवलोकन कर लें तथा किसी प्रकार का दावा-आपत्ति, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम सुधार एवं नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना हो तो निर्धारित अवधि के भीतर नियमानुसार दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव धनजंय देवांगन, जल जीवन मिशन के संचालक टी.सी.वर्मा व प्रमुख अभियंता एवं अतिरिक्त संचालक टी.जी.कोसरिया तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य एवं अधीक्षण अभियंता द्वारा जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें संभाग के समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता उपस्थित रहें। जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य को मिशन मोड पर लेते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
लेखन सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित : वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कार्यालय उपयोग संबंधी लेखन सामग्री स्थानीय बाजार से क्रय करने हेतु न्यूनतम दर निर्धारण बाबत स्थानीय विक्रेताओं से मोहरबंद निविदा में कलेक्टर द्वारा 11 मई 2022 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय स्टेशनरी शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
शांति समिति की बैठक 30 अप्रैल को : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल फितर (ईद) पर्व शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाने, पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
निःशुल्क कोचिंग के लिए चयन परीक्षा 6 मई को : राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए एसएससी, बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, छत्तीसगढ़ व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से दिया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों से 27 अप्रैल तक आवेदन मंगाये गये थे। अभ्यर्थियों के चयन के लिए चयन परीक्षा 06 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र चांटीडीह रोड बिलासपुर एवं डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट के सामने बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र साईंस कॉलेज के पास चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।