एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं : कलेक्टर सौरभकुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का जहां जनदर्शन में ही समाधान कर दिया वहीं जांच एवं परीक्षण की जरूरत वाले कुछ गंभीर किस्म के मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में आज कलेक्टर ने 93 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने जरूरतमंद 14 लोगों को मौके पर ही राशनकार्ड बनवाकर दिये, जिससे सभी ने खुश होकर त्वरित सुनवाई के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। कलेक्टर सौरभकुमार ने आज शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। बेलतरा तहसील के सूर्यवंशी समाज के लोगों ने कलेक्टर को समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित किये जाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम निरतु निवासी जनक लाल सोनी ने कृषि भूमि के नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने मामले एसडीएम तखतपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोल बाजार की सुश्री विभा वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कैलाश चंद्र वर्मा की आश्रित पुत्री होने के नाते सम्मान निधि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में दर्ज करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर को परीक्षण के लिए सौंपा। बेलगहना तहसील के ग्राम सोनपुरी के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान तत्काल करवाने के लिए कलेक्टर से मुलाकात कर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी मजदूरी की राशि के लिए हम लोगों ने आवेदन दिया है लेकिन अभी तक हमें भुगतान नहीं किया गया है। कलेक्टर ने डीएफओ को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हेमूनगर के श्री सोमनाथ भट्टाचार्य ने नामांतरण आदेश जारी करवाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने मामले को टीएल में लेते हुए तहसीलदार बिलासपुर को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 20 अक्टूबर को : जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले के जर्जर विद्यालयों, छात्राओं को सायकल वितरण, शिक्षकों के अटैचमेंट, संकुल केंद्रों, सर्वशिक्षा अभियान के तहत निमार्णाधीन कार्याें की समीक्षा, प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति आदि विषयों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
जल जीवन मिशन के कार्याें में लायें तेजी : कलेक्टर : कलेक्टर सौरभ कुमार ने जल जीवन मिशन के कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्रामवार प्रगति की समीक्षा करते हुए इन कार्याें में गति लाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्याें का कार्यादेश जल्द जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित पीएचई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्याें को प्राथमिकता में लेकर तकनीकी स्वीकृत हो चुके कार्याें के लिए एजेंसी तय करते हुए सभी कार्याें का कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस माह के अंत तक सभी कार्याें का कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका समाधान तत्काल सुनिश्चित करें, जिससे लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त किया जा सके। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति का कार्याेत्तर अनुमोदन दिया गया। कार्यपालन अभियंता ने आबंटन एवं व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अब तक 46 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 37 करोड़ 18 लाख 53 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुुकी है। इनमें कवरेज, सपोेर्ट और जलगुणवत्ता मद शामिल है।
शहर के प्रमुख मार्गाें में रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने शहर के अंदर रैली, जुलूस, धरना एवं विरोध प्रदर्शन के लिए शहर के कुछ मार्गाें पर प्रतिबंध लगाया है। जारी आदेशानुसार बिलासपुर शहर अंतर्गत रैली, जुलूस, लोगों द्वारा मुख्य मार्ग, बाजार से निकाले जाने पर आए दिन आवागमन की असुविधा के साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनी रहती है। शहर के भीतर आवागन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से नेहरू चौक से लेकर देवकीनंदन स्कूल, सदर बाजार, गोलबाजार, जवाली पुल चौक होते हुए गांधी चौक तक, मुंगेली नाका से नेहरू चौक तक, नेहरू चौक को धरना प्रदर्शन हेतु, नेहरू चौक से लेकर जरहाभाठा मंदिर चौक तक, नेहरू चौक से लेकर महामाया चौक, पुराना अरपा पुल से होते हुए देवकीनदंन चौक तक, पुराना बस स्टेण्ड से तेलीपारा होते हुए कोतवाली चौक तक, पुराना बस स्टेण्ड से शिव टाकीज चौक होते हुए गांधी चौक तक के मार्गाें को प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली, शोभयात्रा, जुलूस, अन्य प्रकार के प्रदर्शन, धारा 144 दण्ड प्रकिया संहिता के अंतर्गत आदेश तिथि से आगामी 2 माह तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों के समीप रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने आमजनता के आवाजाही की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक एवं कानून दृष्टिकोण से प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों के 100 मीटर की परिधि में रैली, जुलूस, धरना एवं विरोध प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ परिसर, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, सिम्स एवं जिला अस्पताल के 100 मीटर की परिधि को सरंक्षित क्षेत्र घोषित करते हुए रैली, जुलूस, धरना विरोध प्रदर्शन आदि को प्रतिबंधित किया है। यदि कोई प्रतिबंधित गतिविधि इन क्षेत्रों में की जाती है तो अधिनियम की धारा 26(3) एवं (4) के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिले में अब तक 1501.6 मि.मी. औसत बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1501.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1148.6 मि.मी. से 358 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1780.9 मि.मी. सीपत तहसील में और सबसे कम बारिश 1145.1 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1696 मि.मी., बिल्हा में 1381.4 मि.मी., मस्तूरी में 1442.8 मि.मी., तखतपुर में 1642 मि.मी., कोटा में 1581.4 मि.मी., बोदरी में 1515.1 मि.मी.,बेलगहना में 1330.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।