एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

रतनपुर माघी मेला में लगी फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर : जिलेे के रतनपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले माघी मेला में आज से जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। मेले में आए ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल किसान गाईड लाईन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, जिसकी नागरिकों ने काफी सराहना की । शिविर में आए उपकार साहू, साहिल खान, कुलदीप साहू, अजय कुमार, श्रीमती कौशिल्या साहू एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली। उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। 06 मार्च को रतनपुर माघी मेला, 08 मार्च को बेलपान, 09 मार्च को ग्राम पंचायत बीजा, 10 मार्च को ग्राम पंचायत पटैता, 12 मार्च को ग्राम पंचायत बारीडीह, 13 मार्च को ग्राम पंचायत भैंसाझार, 15 मार्च को ग्राम पंचायत सेलर, 16 मार्च को ग्राम पंचायत पचपेड़ी, 17 मार्च को ग्राम पंचायत सागर, 18 मार्च को ग्राम पंचायत अमने, 19 मार्च को पौंसरी, 20 मार्च को झिंगटपुर, 22 मार्च को पंधी, 23 मार्च को हरदीकला, 24 मार्च को नगोई, 25 मार्च को लमेर, 26 मार्च को मस्तूरी एवं 31 मार्च को ग्राम पंचायत जुहली में लगने वाले हाॅट बाजार में छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जायेगा।
स्टाॅफ नर्स की मेरिट सूची जारी : संचालनालय सेवायें छ.ग. रायपुर द्वारा बिलासपुर संभाग हेतु स्टाफ नर्स के पद पर सीधी भर्ती हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति अभ्यावेदनों के निराकरण उपरांत सभी वर्गाें के चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है जो विभागीय वेबसाईट ूूूण्बहीमंसजीण्दपबण्पद व बिलासपुर जिले के वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
क्रमांक 260/रचना
–
बेलतरा एवं केन्दाडांड में जनसमस्या निवारण शिविर स्थिगित : अनुविभाग बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा के बेलतरा में 12 मार्च 2021 एवं अनुविभाग कोटा के विकासखण्ड कोटा के केन्दाडांड में 23 मार्च 2021 को आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
आर.पी.कोरी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश अनुसार आर.पी.कोरी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक को मां गंगा अनुसूचित जाति मछुवा सहकारी समिति मर्यादित बहतराई विकासखण्ड तखतपुर जिला बिलासपुर का रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च 2021 को नियोजन प्राप्त करना, 13 मार्च 2021 को नियोजन पत्र की जांच, 14 मार्च 2021 को नियोजन पत्रों की वापसी, 19 मार्च 2021 को आम सभा, मतदान, मतगणना, 24 मार्च 2021 को सहयोजन, 26 मार्च को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 31 मार्च 2021 को किया जाएगा।
हस्तशिल्प पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के द्वारा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प के कारीगरों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार योजना वर्ष 2020-21 के लिये प्रति वर्ष की भांति जिले के हस्तशिल्पियों से उत्कृष्ट कलाकृतियाॅ 24 मार्च 2021 तक छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एच-2/117 पानी टंकी के पास, नर्मदा नगर बिलासपुर में हस्तशिल्प प्रविष्टियाॅ आमंत्रित हैं, जिसके लिए निर्धारित फार्म कार्यालय छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर से निःशुल्क उपलब्ध हैं। उक्त समयावधि में आवेदन फार्म एवं उत्कृष्ट कलाकृतियाॅ कार्यालय में जमा किये जायेंगे, निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आवदेन पत्रों पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जाएगा। चुने गये शिल्पी की राशि 25000 नगद स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं श्रीफल और प्रशस्ति प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिले के हस्तशिल्प के शिल्पकारों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए अपनी प्रविष्टियाॅ निर्धारित अवधि के भीतर जमा करें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् विभिन्न पदों की चयन सूची जारी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड डाटा प्रबंधक एवं सेकेट्ररियल असिस्टेंट, सेकेट्ररियल असिस्टेंट, जूनियर सेकेटरियल असिस्टेंट, जूनियर सेकेट्ररियल (दिव्यांग) पद की चयन सूचनी एवं प्रतीक्षा सूची जिले के वेबसाईट इपसंेचनतण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
लैबटेक्नीशियन पद की चयन सूची जारी : जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड केयर सेंटर हेतु लैब टेक्नीशियन पद की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जिले के वेबसाईट पर उपलब्ध है।
स्थानीय अवकाश घोषित : कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इनमें 10 सिंतबर 2021 गणेश चतुर्थी, 14 अक्टूबर 2021 महानवमी एवं 06 नवंबर 2021 भाईदूज शामिल है।