एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

जनऔषधि दिवस मनाया जायेगा 07 मार्च को : जनऔषधि दिवस 07 मार्च 2021 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आम जनता को विडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। जिला अस्पताल बिलासपुर परिसर में जनऔषधि दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि लोक सभा बिलासपुर के सांसद अरूण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह करेंगी और विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय और जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण चैहान होंगे।
जनसंपर्क विभाग की सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को लोगों का मिला अच्छा प्रतिसाद : जनसंपर्क विभाग द्वारा रतनपुर के माघी मेले में आयोजित सह सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी को आज दूसरे दिन भी लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। इस दौरान प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। सूचना शिविर में आए मनोज कश्यप ने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुझे इस शिविर से मिली। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। अनिल जायसवाल ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। सावंत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है सूचना शिविर। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता लोकवाणी सुनते हैं। प्रदर्शनी में वितरित की जा रही प्रचार सामग्री भी बेहद उपयोगी लगी। रामकुमार खूंटे ने कहा की जनहितैषी इन योजनाओ से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। गोधन न्याय योजना अपनी तरह की अनूठी योजना है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। संजय धीवर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। करण यादव ने कहा कि ब्रोशर एव पाम्प्लेट में संकलित जानकारी बेहद उम्दा है। उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत बेलपान में आयोजित हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई : कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देशन में जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 05 मार्च 2021 को वृत्त कोटा के ग्राम लोकबंद से 40 लीटर महुआ मदिरा तथा 660 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) व 59(क) के तहत् गैर जमानतीय के 02 प्रकरण एवं धारा 34(1)(क) के 01 तथा 34(1)(च) के तहत 01 प्रकरण सहित कुल 04 प्रकरण दर्ज किया गया। रामचरण रात्रे पिता मंतराम रात्रे एवं सघना पिता बैसाखु बघेल को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है। इसी प्रकार 06 मार्च 2021 को वृत्त मस्तुरी एवं तखतपुर के ग्राम चिल्हाटी, सुकलकारी, नगचुवा, धूमा में गैर जमानतीय 03 प्रकरणों सहित कुल 04 प्रकरणों में 79.500 लीटर महुआ मदिरा एवं 4000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपी नासिर खान ग्राम चिल्हाटी (2) राजू जायसवाल, ग्राम धूमा एवं बुंदराम मेश्राम, ग्राम नगचुवा (3) जितेन्द्र जायसवाल, ग्राम धूमा के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) व 59 (क) के तहत् ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है तथा ललिता यादव ग्राम सुकुलकारी के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकार 05 मार्च 2021 एवं 6 मार्च 2021 के उपलंभन कार्य के दौरान कुल 119.500 लीटर महुआ मदिरा तथा मदिरा बनाने योग्य 4660 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया है। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 23900 रू. तथा लहान से निर्मित होने वाली मदिरा की कीमत 310660 रू. कुल 334560 आंकी गई है। आबकारी उपलंभन दल में आबकारी उपनिरीक्षक श्री आनंद वर्मा, श्री मुकेश पाण्डेय एवं श्री रमेश कुमार दुबे तथा जिले के हमराह स्टाॅफ शामिल रहे।