Realme V15 5G Launches : लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V15, जानें Price और Features


नई दिल्ली. इन दिनों स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ लग गयी है. साल के पहले ही महीने में रोजाना तमाम बड़ी फोन निर्माता कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में आज चीनी मोबाइल कंपनी रियलमी ने अपना Realme V15 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फटाफट जानें इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत…

हमारी सहयोगी bgr.in के मुताबिक Realme V15 5G को आज लॉन्च कर दिया गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसे Realme Koi के नाम से लॉन्च किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए फोन में MediaTekDimensity 800U चिपसेट, 50W फास्ट चार्जिंग, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

मिड रेंड 5G स्मार्टफोन है Realme V15 5G
रियलमी ने मौजूदा 5G स्मार्टफोन्स के बीच काफी समझदारी से कीमत तय की है. Realme V15 5G को चीन में 1,499 CNY (करीब 17,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी पहली सेल में इस वेरिएंट को 1,399 CNY (करीब 15,800 रुपये) में बेचेगी.

वहीं, Realme V15 5G स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 1,999 CNY (करीब 22,600 रुपये) की कीमत में पेश किया है. रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन – सिल्वर, ब्लू, और ग्रेडिएंट कलर फिनिश के साथ पेश किया गया है. Realme V15 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 14 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.

Realme V15 5G specifications
Realme V15 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 180Hz है. फोन की डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दी है. Realme V15 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ पेश किया है, जो 5G मॉडेम के साथ आता है.

Realme V15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. Realme V15 का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है. इसके साथ रियलमी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है. Realme V15 स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है.

रियलमी का यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, UIS Max (अल्ट्रा इमेज स्टेबलाइजेशन) और 120 फ्रेम पर सेकेंड पर 1080p स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन 4,310mAh की बैटरी के साथ आता है जो 50W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. रियलमी का दावा है कि यह फोन मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!