October 7, 2024

Apple iPad की वाट लगाने आ रहा है Realme का सबसे पतला Tablet, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- ‘यह तो बवाल चीज है यार’


नई दिल्ली. Realme ने कुछ महीने पहले ही अपने दो नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की थी. वो थे Realme Book और Realme Pad. कंपनी ने पहले ही कुछ क्षेत्रों में Realme Book (Realme Book Slim) लॉन्च कर दिया है, लेकिन टैबलेट अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. आज, कंपनी ने पुष्टि की है Realme Pad ब्रांड का पहला टैबलेट, 9 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे होगा. आइए जानते हैं Realme Pad के बारे में खास बातें…

Apple iPad से पतला होगा Realme Pad

Realme Pad के लिए टैगलाइन ‘अल्ट्रा स्लिम, रियल फन’ है. इससे पता चलता है कि रियलमी बुक लैपटॉप की तरह ही टैबलेट भी स्लिम बिल्ड के साथ आएगा. फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि डिवाइस की मोटाई 6.9 मिमी होगी, जो कि Apple iPad की तुलना में पतली है, जिसकी मोटाई लगभग 7.5 मिमी है.

कंपनी ने कुछ नहीं बताया Realme Pad के बारे में

फिलहाल कंपनी ने थिकनेस के अलावा टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है. Realme Pad में क्या नया होगा, कब मिल सकेगा और किस कीमत पर मिलेगा. इसके बारे में जानने के लिए हमें ऑफिशियल लॉन्च इवेंट की प्रतीक्षा करनी होगी.

Realme Pad में क्या हो सकता है?

लीक्स के अनुसार, Realme Pad 10.4-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा जो फुल-एचडी + स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन पेश करेगा. डिवाइस की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह MediaTek Helio G80 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है. डिवाइस के कम से कम 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की संभावना है, जिसमें कई मेमोरी वेरिएंट की उम्मीद की जा सकती है.

Realme Pad का कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट में, इसमें आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का स्नैपर और बैक पैनल पर ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर होगा. Realme Pad में क्वाड-स्पीकर होने की भी उम्मीद है. कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट करेगा. Realme Pad में 7,100mAh की बैटरी होगी. उम्मीद की जा सकती है कि यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.  Realme Pad के साथ, कंपनी 9 सितंबर को भारतीय बाजार में Realme 8i और 8s स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चेहरे की कई समस्याओं को खत्म करता है बेकिंग सोडा, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Next post मात्र 549 रुपये में खरीद सकते हैं 6000mAH बैटरी वाला यह गदर Smartphone, आइए बताते हैं कैसे
error: Content is protected !!