March 31, 2025
सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत संकेतों के चलते सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते एक हफ्ते में सोने की कीमतों में 2000 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी 4600 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई।
सोमवार को सराफा बाजार में सोना मामूली 100 रुपये की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोना 90,100 रुपये, 22 कैरेट 82,900 रुपये और 20 कैरेट 75,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। बाद में 400 रुपये की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 90,500 रुपये, 22 कैरेट 83,250 रुपये और 20 कैरेट 76,000 रुपये पर पहुंच गया।
चांदी ने पार किया नया मुकाम
राजधानी के सराफा बाजार में सोमवार को चांदी 500 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलो पर खुली। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती से चांदी में 1700 रुपये की तेजी आई, जिससे इसका भाव 1,01,400 रुपये तक पहुंच गया। बुधवार को यह स्तर बरकरार रहा, जबकि गुरुवार को चांदी 1,100 रुपये और बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को 1300 रुपये की और तेजी दर्ज की गई, जिससे चांदी अब तक के उच्चतम स्तर 1,03,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इस तरह बीते एक हफ्ते में चांदी 4600 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। 22 मार्च को चांदी की कीमत 99,200 रुपये थी, जो अब 1,03,800 रुपये पर पहुंच गई है।