भारत में रिकॉर्ड Corona Vaccination, जानिए अब तक कितने लोगों को लगा टीका


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) रफ्तार पकड़ चुका है. वैक्सीनेश के 50वें दिन (शनिवार) रिकॉर्ड 11.6 लाख लोगों को टीका लगाया गया. देश में अब तक कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई चुकी है.

बुजुर्गों में उत्साह
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले शनिवार को ही 11,64,422 कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इनमें से 9,44,919 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई जबकि 2,19,503 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई. वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर वाले) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए गजब का उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को किए गए कुल टीकाकरण में से 53.8 प्रतिशत 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले ही रहे. यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 48 प्रतिशत और गुरुवार को 45 प्रतिशत 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 18,711 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है. 100 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है.

अब तक इतने लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
भारत में तेजी से कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. अब तक (शनिवार तक) कुल 22,14,30,507 लोगों की कोरोना वायरस जांच (Coronavirus Test) की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 7,37,830 सैंपल टेस्ट किए गए.

16 जनवरी से जारी है महा अभियान
बता दें, देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया. कोविद -19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष तक के ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!