रेडक्रॉस का प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न, युवोदय कार्यक्रम लॉन्च
सीपीआर, प्राथमिक उपचार और यातायात सुरक्षा की दी गई जानकारी
संभागायुक्त ने किया युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ
बिलासपुर. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन समारोह संभागायुक्त श्री सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आईजी श्री संजीव शुक्ला और कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री बालमुकुंद दुबे द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने से तुरंत बचाव, बैंडेजिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सिम्स चिकित्सालय की डॉ. मधुमिता मूर्ति द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे चेतना अभियान के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम गोपाल करियारे ने यातायात के नियमों सहित यातायात से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संभागायुक्त श्री जैन ने प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण समाज के लिए एवं हम सबके लिए लाभकारी है । इस प्रशिक्षण को प्राप्त किए हुए प्रशिक्षार्थी आने वाले समय में अधिक से अधिक स्कूल और कॉलेज में प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईजी संजीव शुक्ला ने रेडक्रास समिति की तहेदिल से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण होते रहने चाहिए। वही आए हुए प्रशिक्षार्थियों से अच्छे प्रशिक्षण की प्राप्त करने के लिए बधाई भी दिया। प्रशिक्षार्थियों में से श्रीमती खुशी लाडिया ने प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया। उन्होंने इस प्रशिक्षण को बहुत लाभकारी बताया। प्रशिक्षार्थियों को आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रेडक्रास समिति की ओर से आए हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री सुनील जैन द्वारा रेडक्रॉस द्वारा प्रारंभ नवीन कार्यक्रम युवोदय लॉन्च किया गया । युवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में 4 से 5 युवाओं का दल होगा जो की उसे ग्राम की समस्याओं को दूर करने में ग्राम वासियों को सहयोग करेगा इस हेतु दल के सदस्यों को विशेषज्ञ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ राजीव अवस्थी सदस्य प्रबंध समिति रेडक्रॉस बिलासपुर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ सक्सेना, जिला समन्वयक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य सर्वश्री अमरजीत सिंह डॉ राजीव अवस्थी उपस्थित रहे साथ ही डॉ. एम ए जीवनी नोडल अधिकारी रेडक्रॉस के साथ-साथ श्री संजय मिश्रा, श्री आदित्य पांडे, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, सुशील राजपूत, गीतेश्वरी चंद्रा, लेमा देवांगन, अन्नू पटेल, नौरीश जेहरा अली, ममता लहरे, पूजा केवट एवं मुस्कान ठाकुर महाविद्यालय के आचार्य गण आदि उपस्थित रहे।