Redmi ने मचाया तहलका, 108MP वाले कैमरे वाले फोन पर मिल रहा धमाकेदार Discount, Jio यूजर्स को मिलेंगे यह बेनिफिट्स


नई दिल्ली. Redmi के बढ़िया स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro Max को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका है. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर 1500 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस डिस्काउंट के लिए आपको एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो इस फोन को खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट्स भी मिलेंगे. Jio बेनिफिट्स के लिए यूजर्स को 349 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा.

यह भी हैं ऑफर्स…

इसके अलावा अगर आप इस फोन को MI एक्सचेंज के तहत खरीदते हैं तो आपको 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. Redmi Note 10 Pro Max दो वेरिएंट्स में आता है- 6GB + 128GB और 8GB + 128GB. इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

Redmi Note 10 Pro Max के फीचर्स

फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो HDR10 सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है. जरूरत पड़ने पर फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Redmi Note 10 Pro Max का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दे रही है. इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलेगा.

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, आईआर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प मिलेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!