November 24, 2024

अयोध्या के कथित घोटाले को लेकर, कांग्रेसजनों ने बजरंगबली के समक्ष लगाई अर्जी

बिलासपुर. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  सन्दीप दुबे, ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने सिटी मॉल के पास  हनुमान मन्दिर  पहुंचकर अयोध्या राम मंदिर निर्माण जमीन घोटाला और भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान जी के पास अर्जी लगाई। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक और विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सन्दीप दुबे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ रुपय में खरीदने से  ,कलयुग के कालनेमि और रावण बेनकाब हो गए है। यह घटना देश ,समाज और अध्यात्म को शर्मसार करने वाली घटना है। जिन्हें जनता ने राम के नाम पर सत्ता सौंपी।आज वही राम को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे माता-पिता,गुरु और धर्म की बार बार दुहाई देने  वाले  निजी स्वार्थ  के उद्देश्य की पूर्ति  करते  है । इसे जनता को समझना है। क्योंकि राम सभी के हृदय स्थल में निवास करते है। उन्होंने कहा हनुमान जी के न्यायलय में हमने बकायदा फीस के साथ अर्जी दी है ,अब इंतजार है हनुमान जी कब सुनवाई और फैसला देते है क्योंकि मामला प्रभु श्रीराम और जनता की भावनाओ की है । अर्जी देने के लिए पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी,पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष,कृष्ण कुमार यादव,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,एल्डर मेन सुभाष ठाकुर, अमीन मुगल,विनय शुक्ला,अन्नपूर्णा यादव,सुदेश दुबे साथी ,काजू महराज आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात
Next post नवजात बच्चों को निमोनिया से सुरक्षा देने बिलासपुर में शुरू हुआ पीसीवी वैक्सीनेशन
error: Content is protected !!