June 29, 2024

सत्या पावर प्लांट जनसुनवाई को लेकर कछार में हुई क्षेत्रीय जनों की बैठक

बिलासपुर. सत्या पावर एंड इस्पात के विस्तार हेतु 7 जुलाई को जिला प्रशासन के द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है, इसे लेकर क्षेत्र में ग्रामीण लामबंद हो रहे हैं इसी के तहत आज कछार में कछार की सरपंच श्रीमती . त्रिवेणी मरकाम एवं पंचायत प्रतिनिधियों  के द्वारा  कछार के ग्राम वासियों एवं आसपास गांव के सरपंच उपसरपंच जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में क्षेत्र के नेता श्री त्रिलोक श्रीवास को भी आमंत्रित कर उनसे सहयोग मांगा गया,  इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास  ने कहा कि वे हमेशा जनहित के साथ रहते हैं, एवं क्षेत्रीय जनों आम निवासियों के हित के साथ उनके पक्ष में रहते हैं, क्षेत्रीय जनों की जो मनसा रहेगी उस हिसाब से उनके साथ रहेंगे,  क्षेत्रीय जन चाहेंगे प्लांट लगे तो प्लांट लगाने के पक्ष में रहेंगे यदि क्षेत्रवासी प्लांट लगाने के विरोध करना चाहते हैं तो विरोध में रहेंगे, क्योंकि यहां के निवासियों को स्थानीय जनों को यहां रहना है,गुजारा करना है तो उनकी मंशा उनका समर्थन पहले है हम लोग आंशिक रूप से आते हैं उसके बाद चले जाते हैं, जो यहां  स्थानीय नागरिक हैं उनका विचार ही महत्वपूर्ण है, इस अवसर पर दर्जन भर गांवों के जनप्रतिनिधि सरपंच उपसरपंच ने उपस्थित होकर एक . स्वर में यह कहा कि पहले ही  चरण के सत्या पावर प्लांट निर्माण के समय जो बातें कही गई थी उसे प्रबंधन ने पूरा नहीं किया है, अब दूसरी चरण होने से प्रदूषण और जल स्तर के साथ-साथ बहुत सारी दिक्कतें सामने आएगी, इसलिए पहले जो बातें की गई है ,उसे पूरा करें अन्यथा इसका विरोध करेंगे, इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर एवं आयुष सिंह जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस बिलासपुर, कौशल श्रीवास्तव सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर,श्रीमती त्रिवेणी सुंदर मरकाम सरपंच कछार सुंदर मरकाम दिलीप पटेल अंकित पटेल . जोगेंद्र पतालू  भारद्वाज अंकित बघेल उपसरपंच वीरेंद्र साहू कन्हैया पटेल रामसनेही पटेल जगदीश साहू राजकुमार पटेल गोकुल यादव लक्ष्मण यादव सुरेश बंजारे को करण दास मानिकपुरी संजय यादव पूर्व सरपंच श्री राहुल साहू बलराम खंडी प्रकाश ठंडे राजू भारती महेंद्र बंजारे भूखंड मनभावन खंडे रितिक भाई जानी सतनामी राहुल कुर्रे सनी दही रे बिल्लू पटेल दद्दू पटेल अनिल साहू गोंदिया उमेश श्रीवास्तव पंच इंद्र प्रकाश साहू अति राम भारद्वाज सरवन सिंदरी भागवत पटेल राजू बेरवा केशव साहू गोविंदा साहू गोपी साहू जनक साहू रामचंद्र केवल बलदेव सतनामी मोहन बघेल स्नेही पटेल भोला साहू राजा श्रीवास्तव विक्की श्रीवास्तव मनीराम खंडे महेंद्र प्रजापति सोनू यादव अवधेश सतनामी पार्वती यादव उत्तर पटेल मालिक राम पटेल हर्ष कश्यप जैकसन एंथोनी पार्थ कुमार पंकज दीपक पटेल अमरदास बंजारे रामप्रसाद पात्रे शंकर बंजारे विकास बंजारे विकास कुर्रे रोशन भारद्वाज ललित खांडे भरत पाल गोपाल पटेल बबलू मार्बल जोगेंद्र भारद्वाज बबलू साहू सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्रिलोक श्रीवास ने किया गृहमंत्री से भेंट
Next post भाजपा नेताओं के खिलाफ राहुल के बारे में अनर्गल समाचार चलाने को लेकर प्रमोद नायक ने लिखाई एफआईआर
error: Content is protected !!