रिश्तों का है ग्रहों से तगड़ा कनेक्शन, परेशानी दूर करने के लिए करें ज्योतिष के ये उपाय

नई दिल्ली. जिंदगी में अगर रिश्तों में मिठास न रहे तो सबकुछ बेकार लगने लगता है. वहीं अगर रिश्तों में सब अच्छा रहता है तो जिंदगी में खुशहाली रहती है. रिश्ते गड़बड़ होने से इसका सीधा असर इंसान के मन पर होता है. ज्योतिष में रिश्तों का कनेक्शन ग्रहों से बताया गया है. हर रिश्ते के लिए अलग-अलग ग्रह जिम्मेदार होते हैं. ग्रहों की अशुभ स्थिति को अच्छा कर रिश्ते मधुर बना सकते हैं.

किस रिश्ते लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार 

सूर्य का संबंध पिता के रिश्ते से होता है. चंद्र ग्रह का संबंध माता से है. मंगल भाई-बहनों से संबंध के लिए जिम्मेदार होता है. बुध का संबंध ननिहाल से होता है. साथ ही गुरु ग्रह का संबंध दादा पक्ष से होता है. इसके अलावा गुरु ग्रह को संतान पक्ष के रिश्तों का भी स्वामी माना गया है. शादीशुदा जिंदगी के रिश्तों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शनि का संबंध हर इंसान के हर रिश्तों के साथ होता है. इसके अलावा हर रिश्ते को निभाने में मंगल और चंद्रमा का अहम संबंध होता है.

रिश्तों को मधुर बनाने के लिए क्या करें

-पिता से संबंध अच्छा रखने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल देना चाहिए.

-माता से रिश्ते अच्छे रखने के लिए शिव की पूजा करनी चाहिए. साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए.

-भाई-बहनों से रिश्ते अच्छे रखने के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. इसके अलावा मंगलवार को गुड़ का दान भी लाभकारी होता है.

-ननिहाल से रिश्ते अच्छे रखने के लिए फल और फूल के पौधे लगाएं. साथ ही बुधवार को पशु को हरा चारा खिलाएं.

-दादा के पक्ष या संतान के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाना चाहिए.

-शादीशुदा जिंदगी में प्यार बरकरार रखने के लिए शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करें. साथ ही इस दिन सफेद मिठाई का दान करने से भी लाभ मिलता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!