युवक को मृत बताकर रिश्तेदारों ने बेच दी जमीन

सकरी पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया

बिलासपुर। नाना-नानी की ओर से उत्तराधिकारी के तौर पर बच्चों को मिली जमीन को फजी दस्तावेज तैयार कर रिश्तेदारों ने बिक्री कर दी हैं। नाबालिग बच्चों के पिता को मृत बताया गया है। साथ ही आरोपियों ने खुद को नाबालिग बच्चों का पालक बताकर जमीन बेच दिया है।
ग्राम व पोस्ट हालाहुली वार्ड नंबर 12 थाना खरसिया जिला रायगढ़ निवासी मनीष कुमार शुक्ला (44) पिता ताराशंकर शुक्ला के तीन नाबालिग बच्चे शौर्य शुक्ला (09) कु. परिनिधि शुक्ला (15), कु. प्रतिभा शुक्ला (17) के नाम घर मौजा सकरी स्थित भूमि खसरा नंबर 258 रकबा 0.1500 हेक्टेयर भूमि समस्त राजस्व अभिलेखों में अखिलेश पाण्डेय अनुराग पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से दर्ज है। पर बच्चों का 1/6 भाग का हक व अधिकार है। मनीष की पत्नी अमिता की 4 अप्रैल 2018 को मौत हो चुकी है। उक्त भूमि बच्चों को उनके नाना पक्ष से उनकी मृत माता स्व. अमिता शुक्ला के माध्यम से उत्तराधिकार में प्राप्त हुई है। मेरे बच्चे मेरे साथ ग्राम हालाहुली में निवासरत है। इस बीच मनीष को पता चला कि उक्त भूमि की बिक्री कर दी गई है। पीडि़त ने राजस्व दस्तावेजों की जांच की। तब पता चला कि अखिलेश पाण्डेय अनुराग पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय व अन्य उनके साथी द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को बिक्री कर दी गई है। आरोपियों ने मनीष कुमार को मृत बताकर उसके स्थान पर आरोपी अखिलेश पाण्डेय स्वयं को नाबालिग बच्चों का पालक होना बताकर कूटरचना का बेच दिया है। विक्रय से प्राप्त धनराशि को अखिलेश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय व अन्य साथी आपस में बांट लिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!