November 25, 2024

दिल्ली को कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, सामने आए 66 नए मामले


नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो गई हैं. मई और जून के महीने में जहां रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब यह संख्या 40 हजार के आस-पास रह गई है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है और विशेषज्ञों ने तीसरे लहर की चेतावनी जारी कर दी है. इस बीच राजधानी दिल्ली से कोरोना को लेकर एक सुखद खबर आई है.

दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोविड की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद ये दूसरी बार है जब किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. जबकि संक्रमण के 66 नए मरीज सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है. यह महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से दूसरी बार है कि शहर में संक्रमण की वजह से एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई है. 18 जुलाई को भी शहर में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा था जबकि 51 मामले आए थे.

गौरतलब है कि इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण के 217 मामले आए थे. बात करें संक्रमण दर की तो ये 0.33 प्रतिशत था. शहर अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर की चपेट में आ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2 अगस्त तक बढ़ाया गया Lockdown, रेस्तरां-बार को सशर्त खोलने की मंजूरी
Next post किसानों के मामले में वकीलों की नियुक्ति करने में Central Government की क्या दिलचस्पी है : Manish Sisodia
error: Content is protected !!