टोपी हटाओ हेलमेट लगाओ : सुरक्षित रहने के लिए करें यातायात नियमों का पालन


नोएडा. केंद्र सरकार द्वारा सड़क यातायात पर चलने के नियम में संसोधन करते हुए हर 2 पहिया वाहन चलाने वाले और साथ बैठे व्यक्ति को BIS मान्यता प्राप्त ISI वाले हेलेमट पहन के चलना है। बहुत बार ये पाया गया है कि आम तौर पर गांव में रहने वाले बच्चे भी बिना किसी समझ के अपने बाइक पर बैठ बिना हेलेमट के निकल जाते है। ऐसे में सर्राफाबाद के युवाओं को उनके गांव में जाकर उन्हें एक जगह इकट्ठा करके वाहन चलाते हुए सावधानियों के बारे में बताया गया। साथ ही यातायात के नियम का पालन न करने पर होने वाले नुकसान और चालान के बारे में भी जानकारी दी गई।


इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए और मजबूत करते हुए नोयडा ट्रैफिक पुलिस के तत्वाधान में ट्रैक्स और 7 एक्स वेलफेयर टीम ने सर्राफाबाद सेक्टर 73 में हेलमेट के नए नियमावली के बारे और यातायात के नियमों के बारे में गांव के लोगों को जानकारी दी।गांव के युवाओं ने ये भी प्रण लिया कि आगे वो इस कड़ी को बढ़ाते हुए और लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे। अगर आप सुरक्षित तो परिवार, समाज और राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। जिससे हर दिन होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। आये दिन अभी भी सड़को पर लगातार टोपी वाले और बिना ISI वाले हेलमेट धरल्ले से बिक रहे है।


एक तरफ जहा ये संगठन मिलके जागरूक करने का प्रयास कर रहे है वही दूसरी तरफ नोयडा ट्रैफिक पुलिस को भी ऐसे हेलमेट पहनने वाले और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे इस पर नकेल कसी जा सकी। आज के कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस पुलिस विभाग से आशुतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, बलवीर सिंह, जयेंद्र गंगवार, युवा टीम सर्फबाद ने सहयोग देके इसे पूरी तरीके से सफल बनाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!