नॉन आईएसआई हेलमेट हटाओ और ट्रैफ़िक नियमों के प्रति जागरुकता अभियान
नोयडा. इस पत्र के द्वारा अपनी टीम का संक्षिप्त विवरण देना चाहेंगे,हम नोयडा के निवासी जिसे आप एक्टिव सिटीजन ग्रुप भी कह सकते है पिछले 3 वर्षों में मिलकर लगातार विभिन्न कार्यो को संपादित किये है जैसे रोटी बैंक का गठन करके 18 लाख से ज्यादा रोटीयो का वितरण, मेडिसिन बैंक के माध्यम से 1000 लोगो को आसाम और बिहार में दवा उप्लब्ध कराना,मास्क के प्रति लगातार जागरुकता फैलाना, 10000 से ज्यादा N95 मास्क विभिन सरकारी विभाग में जैसे ट्रैफिक पुलिस, चिकित्सा विभाग , प्राधिकरण और अन्य लोगो मे दिया गया। उसके साथ ही हमारी टीम पिछले 2 वर्षों से लगातार नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर के अलग अलग चौराहों , सोसाइटीज और गाँव मे यातायात के प्रति लोगो को जागृत कर रही है। जैसा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 2019 की रिपार्ट ये बताती है की जहा 4.49 लाख दुर्घटनाएं हुई वही लगभग 1.51 लोगो की जान चली गई। वही उत्तर प्रदेश में जहा मृत्यु 22665 दर्ज की गई निसमे बाइक पे हेलमेट न लगाने या प्लास्टिक हेलमेट लगाने से 7 हजार लोगों की मृत्यु हुई। दुर्घटना में ये अकाल मृत्यु समाज और राष्ट्र को जहा कमजोर बना देता वही परिवार के लिए ये घोर विपदा ही होती है। ऐसे में जागरुकता के माध्यम से जो भी हमारे फीडबैक होते है वो हम ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से सारे विभाग को सूचित कर देते है, पर आपसी तालमेल न होने से ये सिर्फ एक औपचारिकता बन के रह जाती है। विभिन्न जागरुकता अभियान के माध्यम से हम सब अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगो तक इस मुहिम के बारे में बता चुके है। हमारी टीम सड़को पर यातायात को बेहतर बनाने के लिए लगातार नोयडा ट्रैफिक पुलिस के संपर्क में रहती है और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक वालंटियर्स को जोड़ने का प्रयास इस जागरूकता अभियान व गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से कर रही है। हमारी टीम पिछले 2 वर्षों से लोगों को प्लास्टिक हेलमेट ना लगाने व आईएसआई मार्क हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक कर रही है परंतु सड़को के किनारे बिकते हुए प्लास्टिक से बने नॉन आईएसआई हेलमेट इसमे बाधा उत्पन्न कर रही है जिसपे रोक लगाने की अति शीघ्र आवश्यकता है। इस पर तुरंत संज्ञान लेने के लिए आपके मार्गदर्शन व दिशानिर्देश की उम्मीद है, जिससे लोगो की जान बचाई जा सके और हमारा ये सामूहिक प्रयास सार्थक हो।